18 Apr 2024, 17:06:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मोटोरोला वन प्लस का नया धांसु फोन वन फ्यूजन प्लस की बिक्री शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2020 2:30PM | Updated Date: Jun 20 2020 2:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मोटोरोल ने अपना नया फोन वन फ्यूजन प्लस (One Fusion+) भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है और सोमवार से फोन की बिक्री भी शुरू की जा चुकी है। Motorola One Fusion+ फोन की ऑनलाइन बिक्री Flipkart पर की जाएगी इसकी कीमतों के बारे में लॉन्चिंग के समय ही खुलासा किया जाएगा इस स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह यूरोप में लॉन्च किया गया था।
 
One Fusion+ स्मार्टफोन में 6.5 इंच का पंच होल डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है लंबे समय तक काम करते रहने के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी लगाई गई है इसकी बैटरी 15W टर्बोपावर चार्जिंग को सपॉर्ट करती है One Fusion+ स्मार्टफोन में मोटोरोला कंपनी पॉप-अप सेल्फी कैमरा मकैनिज्म लेकर आई है फोन में नॉचलेस फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है मोटोरोला के इस नए फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है।
 
Motorola One Fusion+ में 61 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है One Fusion+ स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है इस स्मार्टफोन में 6GB तक की रैम और 128GB तक का स्टोरेज मिलेगा One Fusion+ फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल 4जी वीओएलटीई दी हुई है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »