19 Apr 2024, 15:15:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Nokia ने लॉन्‍च किया धांसु बैटरी बैकअप देने वाला जबरदस्त फोन, कीमत सिर्फ...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 19 2020 1:31PM | Updated Date: Jun 19 2020 1:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। महंगे स्मार्टफ़ोन के इस दौर में नोकिया ने एक बार फिर भारत में अपना पुराने फीचर फोन को नए अवतार में लॉन्च किया है। Nokia 5310 को एचएमडी ग्लोबल ने मार्केट में उतारा है। ये फ़ोन अगस्त, 2007 में लॉन्च Nokia 5310 XpressMusic का रिफ्रेश्ड वर्जन है। इस फोन की सबसे अच्छी बात इसका बैटरी बैकअप और ड्यूल स्पीकर है। जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को सिंगल चार्ज पर 22 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके साथ ही NOKIA ने इसमें डेडिकेटेड म्यूजिक-कीज और ड्यूल स्पीकर भी दिए हैं।
 
फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा सेंसर भी दिया गया है। नोकिया 5310 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन Series 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है। इसमें प्री लोडेड इंटरनेट ब्राउजर भी दिया गया है। इसके अलावा मोबाइल में MP3 प्लेयर और FM रेडियो भी है। इस फीचर फोन में MT6260A प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 32GB माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट है।  नोकिया 5310 दो फ्रंट स्पीकर के साथ-साथ डुअल सिम भी है। इस फोन में 2.4 इंच QVGA स्क्रीन, 8 जीबी रैम और MT6260A चिपसेट है।
 
इस फीचर फोन का वज़न 88.2 ग्राम है। नोकिया 5310 में 1200mAh बैटरी और रियर पर वीजीए कैमरा है। नए Nokia 5310 की कीमत भारत में 3,399 रुपये रखी गई है। इस फोन को बायर्स ब्लैक-रेड और वाइट-रेज कलर कॉम्बिनेशंस में खरीद पाएंगे और इसकी सेल 23 जून से ऐमजॉन पर शुरू होगी। इस डिवाइस को नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर से भी ऑर्डर किया जा सकेगा। फोन की प्री-बुकिंग आज से ही नोकिया ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो गई है। ऑफलाइन रिटेलर्स इस डिवाइस की सेल 22 जुलाई से शुरू करेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »