18 Apr 2024, 15:51:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Oppo ने लॉन्च किया नया धांसू फोन A52, कीमत सिर्फ...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 14 2020 2:03PM | Updated Date: Jun 14 2020 2:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओप्पो ने ए सीरीज का नया मॉडल भारत में लॉन्च किया। कंपनी ने अपने नए ओप्पो A52 मॉडल की कीमत 16,990 रुपये रखी है। कई फीचर्स वाले इस मोबाइल फोन की बैटरी सबसे ज्यादा आकर्षित करती है जो कि 5000 mhA की है। इस नए मोबाइल में कंपनी ने 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है। जिसका रिजॉल्यूशन 1,080X2,400 पिक्सल का है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है वहीं 6 जीबी रैम भी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में 5 हजार एमएच की बैटरी लगी है और 128 जीबी की इंटरनल मेमेरी दी गई है।
 
टाइप सी मोबाइल चार्जर सपोर्ट इस मोबाइल फोन में दिया गया है। ओप्पो इंडिया प्रोडक्ट मार्केटिंग वीपी, सुमित वालिया ने कहा, हमारी सीरीज को हमेशा मार्केट में नए-नए ट्रेंड के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में हमने ए सीरीज का एक और मोबाइल लॉन्च कर रहे हैं। ओप्पो ए 52 आधुनिकरण से लैस है, यह स्मार्टफोन ग्राहकों को एक अलग अनुभव देगा। ओप्पो का यह फोन कुल पांच कैमरों से लैस है। मोबाइल के फ्रंट में 2.0 लार्ज अपर्चर लेंस वाला 16 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है।
 
इससे बेहद शानदार सेल्फी ली जा सकती है। वहीं पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापक्सिल पोट्र्रेट लेंस के साथ क्वाड कैमरा है। इसी के साथ ही एलईडी फ्लैश भी लगा है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »