20 Apr 2024, 11:06:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Vivo के इस तीन कैमरे वाले धांसू स्मार्टफोन की मार्केट में कीमत सिर्फ...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 12 2020 1:30PM | Updated Date: Jun 12 2020 1:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने पिछले महीने मोबाइल फोन पर नए जीएसटी रेट लागू होने पर हर कंपनी के फोन महंगे कर दिए गए थे। 91mobiles की एक रिपोर्ट से पता चला है कि वीवो एस1 के 4 जीबी रैम वेरिएंट के दाम में 1 हज़ार रुपये की कटौती की गई है। पिछले महीने ही इस फोन के दाम 2 हज़ार रुपये बढ़ा दिए गए थे। फोन को 15,990 रुपये की स्थान 17,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा था। वहीं इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के दाम में कोई कटौती नहीं की गई है।
 
रिपोर्ट में बताया गया कि ऑफलाइन रिटेल सूत्रों के हवाले से हैंडसेट के दाम कम होने की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 हज़ार रुपये की कटौती के बाद Smart Phone 1 मई से देशभर में नए दाम पर बिकना प्रारम्भ हो गया है। मूल्य में कटौती के बाद अब वीवो S1 के 4 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
 
वीवो S1 की नयी मूल्य को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। वहीं इसके 4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये जबकि 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वीवो एस1 में 6.38 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है जो वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर उपस्थित है। वीवो का ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड फनटच OS 9 के साथ पिछले वर्ष लॉन्च किया गया था।
 
वीवो S1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यानी कि इस बजट फोन में कुल 4 कैमरे दिए गए है। क्षमता के लिए वीवो एस1 में 4500mAh बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »