19 Apr 2024, 10:08:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

फेसबुक से इन तीन तरीको से ऑनलाइन कमाएं मोटा पैसा, ये टिप्स करेंगे आपकी मदद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 12 2020 11:42AM | Updated Date: Jun 12 2020 11:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक केवल दोस्तों से गूफ्तगू करने तक ही सीमित नहीं है। फेसबुक के जरिए आप कुछ एक्स्ट्रा पैसे भी कमा सकते हैं। अपने बिजनेस तेजी से बढ़ाना चाहता हैं, तो कहीं भागदौड़ करने के बजाए फेसबुक जैसी साइट्स की हेल्प लें। यहां ऐड्स प्लेस करके या अपना अकाउंट बनाकर आप कम टाइम और बिना किसी निवेश के ज्यादा कस्टमर्स को अट्रैक्ट कर सकते हैं। 

बेसिक : सबसे अहम है कि आप फेसबुक पर सेंसेबल और अच्छा कंटेंट पोस्ट करना शुरू करें। आपका कंटेंट और लोगों से अलग होना चाहिए जैसे अगर आप आपने किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना चाहते हैं तो अपने पोस्ट को उस प्रोडक्ट के साथ लिंक करें। कोशिश करें कि आपका पर्सनल अकाउंट और प्रोफेशनल फेसबुक अकाउंट अलग हों। फेसबुक पर मार्केटिंग करने का पैसा नहीं लगता, अगर लगता है तो सिर्फ वक्त। आपको इसके लिए समय निकालना होगा। साथ ही फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को लंबा करें क्योंकि जितने ज्यादा लोग आपकी फ्रेंड लिस्ट में होंगे उतनी ही अपका प्रोडक्ट लोकप्रिय होता है।

एफिलिएट प्रोग्राम्स व लिंक-टाइप एडवर्टाइजिंग : एफिलिएट प्रोग्राम्स आपको यूनीक आईडी और मार्केटिंग मेटीरियल देते हैं। आप उनके लिए जितना बिजनेस जेनरेट करते हैं वे उसके आधार पर आपको कमिशन देते हैं। इसके लिए आप वीकलीयूथपे डॉट कॉम पर लॉगऑन भी कर सकते हैं। यहां आपकी तरफ से पोस्ट किए गए लिंक पर हर यूनीक क्लिक का 10 डॉलर तक मिल सकता है और इसके लिए आपको कुछ खर्च नहीं करना।

ई-बुक से कमाएं : ई-बुक्स भी कमाई का अच्छा साधन हैं और ज्यादातर ई-बुक्स पैसे कमाने के लिए ही लिखी जाती हैं। इसके लिए आप अपने पसंद का सब्जैक्ट लेकर ई-बुक लिखें। फिर इसे पीडीएफ फॉर्मेट में कंपाइल कर मुफ्त में पब्लिश करें. अमेजॉन डॉट कॉम पर क्रिएटस्पेस पर आप मुफ्त में ई-बुक पब्लिश कर सकते हैं। अब आप अपनी इस ई-बुक का लिंक फेसबुक पर भी अपलोड कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »