29 Mar 2024, 06:53:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

OnePlus फोन पर 10,000 रुपए तक की छूट, देखें इन सभी के शानदार फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2020 1:42PM | Updated Date: Jun 1 2020 1:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। OnePlus कंपनी ने इस बार आपको वनप्लस स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। तो यह वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने का एक विशेष अवसर है। वनप्लस स्मार्टफोन अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। कंपनी के उपकरण ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया और oneplus.in पर बेचे जा रहे हैं। कंपनी वनप्लस 7 से लेकर वनप्लस 8 तक लगभग सभी मॉडल्स पर छूट दे रही है। अगर आप वनप्लस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए खास मौका है।
 
किस वनप्लस स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 6,000 रुपये से कम में बेचा जा रहा है। 6 जीबी रैम वाले वनप्लस 7 स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च के समय 32,999 रुपये थी। लेकिन अब इस स्मार्टफोन को 29,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 8 जीबी रैम मॉडल को केवल 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर आप इस फोन को अमेजन से खरीदते हैं तो यूजर्स को SBI कार्ड पर 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
 
इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। यह फोन एमआरपी से 10,000 रुपये से कम में बेचा जा रहा है। लॉन्च के समय 8 जीबी रैम वाले फोन की कीमत थी। 52 हजार 999 रु। लेकिन अब इस फोन को केवल 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन के 12 जीबी रैम मॉडल की कीमत अब 48,999 रुपये है। वनप्लस स्मार्टफोन्स खरीदने वाले अमेजन एसबीआई कार्ड से भुगतान करने पर 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है।
 
फोन में 48-मेगापिक्सल कैमरा प्लस 8-मेगापिक्सल प्लस 16-मेगापिक्सल रीयर कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। वनप्लस 7T स्मार्टफोन की खरीद पर 3,000 रुपये की छूट दी गई है। लॉन्च के समय 8 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 37,999 रुपये थी। लेकिन अब इस फोन को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। फिर 12 मेगापिक्सल प्लस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
 
सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन की खरीद पर अमेजन पर SBI कार्ड पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट दी जा रही है। अगर आप OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो आपको 6,000 रुपये का लाभ मिल सकता है। लॉन्च के समय फोन के 8GB मॉडल की कीमत 53,999 रुपये थी। लेकिन अब, अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो आपको इस फोन के लिए केवल 47,999 रुपये देने होंगे। इसका मतलब है कि आपको यह फोन 6,000 रुपये सस्ता मिल सकता है।
 
इस फोन की खरीद पर कुछ ऑफर हैं। यूजर्स को यह फोन अमेज़न से खरीदने पर 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही अगर इस फोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। साथ ही इस फोन में ट्रिपल कैमरा में 48 + 8 + 16MP कैमरा है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। वनप्लस ने वनप्लस 7 सीरीज़ जैसे वनप्लस 8 स्मार्टफोन पर छूट दी है।
 
वनप्लस 8 के 6 जीबी रैम मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है, 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत 44,999 रुपये और 12 जीबी रैम मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। वनप्लस 8 स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये की छूट दी जाएगी यदि वे एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं। वनप्लस 7 टी सीरीज और वनप्लस 8 स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए खरीदारी का एक शानदार मौका है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »