19 Apr 2024, 11:29:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

कम कीमत में आते हैं ये बेस्ट वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन्स, जानें इनकी खासियत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 20 2020 12:20PM | Updated Date: May 20 2020 12:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। म्यूजिक सुनना हम सभी को पसंद है, लेकिन म्यूजिक में सही बास और क्लियर साउंड हो तो मजो दोगुना हो जाता है। बेहतर साउंड के लिए आजकल मार्केट में कई वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन्स उपलब्ध हैं। लेकिन यहां हम आपके लिए तीन ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं।

Realme Buds वायरलैस नेकबैंड ईयरफोन्स : क्लियर और हैवी बास साउंड की वजह से Realme Buds वायरलेस ईयरफोन्स काफी बेहतर माने जा रहे हैं। इनकी कीमत 1799 रुपये रखी है। इनका डिजाइन प्रीमियम है। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि ज्यादा देर तक इस्तेमाल किया जा सके। साउंड के मामले में ये निराश होने का मौका नहीं देते। इसका वजन हल्का है और इसे इस्तेमाल करना भी मजेदार रहता है।

Pebble Urbane वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन्स : अगर आप क्लियर और हैवी बास म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो Pebble का नया वायरलेस नेकबैंड इयरफोन आपकी पसंद बन सकता है। Urbane वायरलेस नेकबैंड इयरफोन, सॉफ्ट सिलिकॉन नेकबैंड के साथ आता है। यह थोड़ा मोटा है लेकिन हल्का है। Pebble Urbane में 150 mAh की बड़ी बैटरी लगी है जो 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करती है। Pebble Urbane सिर्फ प्रीमियम ब्लैक में मिलेगा। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। आप इसे सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Ambrane ANB-33 नेकबैंड ईयरफोन्स : यह लचीला नेकबैंड है जोकि हल्का होने के साथ मजबूत भी है। यह आसानी से मुड़ जाता है, ताकि इस्तेमाल करने पर कोई दिक्कत न हो। आप इसे अपने बैग में आसानी से कैरी कर सकते हैं। कंपनी ने इसे इस तरह से डिजाइन किया है ताकि लंबे समय तक आप इससे म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। नेकबैंड ईयरफोन्स ‘ANB 33’ की कीमत 1299 रुपये है। यह Amazon इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सिर्फ ब्लैक कलर में ही उपलब्ध है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »