24 Apr 2024, 07:42:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एयरटेल का 401 रुपये का धा़सू प्लान लॉन्च, 1 साल के लिए ये फ्री...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 28 2020 11:53AM | Updated Date: Apr 28 2020 11:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। कंपनी ने 401 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है जो एक डाटा पैक है। यह प्लान Disney+ Hotstar VIP एप का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। यह स्ट्रीमिंग एप हाल ही में भारत में पेश हुई है। हॉटस्टॉर ने इसके लिए Disney+ के साथ डील की है। Hotstar VIP एप भारत में पहले से ही अवेलेबल था। इस एप की टक्कर भारत में अमेजन प्राइम (Amazon Prime), नेटफ्लिक्स (Netflix) और लोकल एप Zee5, Alt Balaji जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से होगी।
 
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। कंपनी ने 401 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है जो एक डाटा पैक है। यह प्लान Disney+ Hotstar VIP एप का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। यह स्ट्रीमिंग एप हाल ही में भारत में पेश हुई है। हॉटस्टॉर ने इसके लिए Disney+ के साथ डील की है।  Hotstar VIP एप भारत में पहले से ही अवेलेबल था। इस एप की टक्कर भारत में अमेजन प्राइम (Amazon Prime), नेटफ्लिक्स (Netflix) और लोकल एप Zee5, Alt Balaji जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से होगी।
 
एयरटेरल अपने इस प्रीपेड प्लान से उन लोगों को टारगेट कर रही है जो कोरोनावायरस कोविड-19 (Coronavirus Covid-19) के कारण लॉकडाउन में घर पर बैठे हुए हैं। हम आपको यहां इस प्लान से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।एयरटेल का 401 रुपये वाला प्लान डाटा ओनली प्लान है।
 
यह प्योर डाटा पैक है, इसलिए इसमें आपको किसी भी तरह की कॉलिंग बेनिफिट्स या SMS की सुविधा नहीं मिल रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें आपको डेली 3GB डाटा मिलेगा। पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको 84GB 4G डाटा मिलेगा। वहीं Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन आपको पूरे 365 दिनों के लिए मिल रहा है। Disney+ Hotstar VIP की एनुअल कॉस्ट 399 रुपये है। हालांकि अगर आप एयरटेल यूजर्स हैं तो इस प्लान को 84जीबी डाटा बेनिफिट्स के साथ 401 रुपये में हासिल कर सकते हैं। इस हिसाब से देखा जाएं तो आपको 2 रुपये में 28 दिनों तक डेली 3जीबी डाटा मिलेगा।
 
वहीं प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन पूरे एक साल तक चलता रहेगा, जो फायदे का सौदा है। जो लोग इस 401 रुपये का प्रीपेड प्लान रिचार्ज करने की योजना बना रहे हैं उन्हें बता दें कि वह एक साल में केवल एक बार ही इस प्लान को रिचार्ज करवा सकते हैं। 28 दिनों की वैलिडिटी खत्म होने के बाद आप अपने हिसाब से कंपनी के डेली जीबी डाटा वाले प्लान को रिचार्ज करवा पाएंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »