26 Apr 2024, 01:01:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

D2h ने घटाईं सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें, इस प्रकार है नए दाम और ऑफर...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 25 2020 2:03PM | Updated Date: Apr 25 2020 2:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। D2h ने अपने HD और SD दोनों सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें  100 रुपये घटाई हैं। कीमत में कटौती के बाद D2h के HD Set-Top बॉक्स की कीमत 1,599 रुपये और D2h के SD Set-Top बॉक्स की कीमत 1,499 रुपये हो गई हैं। डायरेक्ट टूम होम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी D2h ने अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें घटा दी है। D2h ने अपने HD और SD दोनों सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें  100 रुपये घटाई हैं।
 
कीमत में कटौती के बाद D2h के HD Set-Top बॉक्स की कीमत 1,599 रुपये और D2h के SD Set-Top बॉक्स की कीमत 1,499 रुपये हो गई हैं। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, डी2एच के इन दोनों सेट टॉप बॉक्स की कीमतें अब Dish TV के सेट-टॉप बॉक्स जितनी हो गई हैं। कीमत में कटौती से पहले D2h के SD Set Top Box की कीमत 1,599 रुपये थी। वहीं डी2एच के HD Set Top Box की कीमत 1,699 रुपये थी।
 
Dish TV के HD Set-Top बॉक्स की कीमतें 1,590 रुपये और डिश टीवी के SD set-top बॉक्स की कीमतें 1,490 रुपये हैं। इसके साथ ही D2h का दूसरा स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स d2h Stream की कीमत नए यूजर्स के लिए 3,999 रुपये हैं। वहीं D2h HD RF Set-Top Box की कीमत 1,799 रुपये हैं।
 
कीमत में कटौती के बाद Tata Sky और D2h  के HD Set-Top बॉक्स की कीमतें एक जैसी हैं। लेकिन बता दें कि Tata Sky HD सेट टॉप बॉक्स की कीमत पर SD सेटटॉप बॉक्स भी बेच रहा है। फिलहाल सबसे सस्ते सेटटॉप बॉक्स Airtel Digital TV के हैं। एयरटेल के SD Set-Top बॉक्स की कीमत 1,100  रुपये और HD Set-Top Box की कीमत 1,300 रुपये है।
 
बता दें कि यह कीमत सिर्फ सेट टॉप बॉक्स की हैं। इसमें सब्सक्रिप्शन फीस, इंस्टॉलेशन चार्ज और जीएसटी अलग से पे करना होगा।  D2h अपने नए ग्रहाकों को एक महीने के लिए गोल्ड पैकेज फ्री ऑफर कर रही है। बता दें कि गोल्ड पैकेज की कीमत प्रतिमाह 275 + GST है। वहीं Dish TV भी अपने नए यूजर्स को एक महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »