20 Apr 2024, 15:20:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

BSNL दे रहा है 4 महिने की फ्री सर्विस, इन यूज़र्स की हुई बल्‍ले - बल्‍ले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 15 2020 12:00PM | Updated Date: Apr 15 2020 12:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। प्रीपेड यूजर्स के बाद बीएसएनएल अब अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए कई फ्री सर्विस ले कर आया है, बोनांजा नाम के नए BSNL ऑफर में प्रीपेड के साथ पोस्‍टपेड यूज़र्स को भी कई एक्‍ट्रा सर्विस दी जाएंगी ये सभी सर्विस 4 महिनों तक यूजर्स को मिलेंगी। कंपनी ने 499 रु के ब्रॉडबैंड प्‍लान में 20 एमबीपीएस की स्‍पीड के साथ 100 जीबी डेटा दे रही है कंपनी ने अपने नए बोनांजा ऑफर के 4 प्‍लान में थोड़ा बदलाव किया है। आइए जानते हैं ये चार प्‍लान कौन से और उनमें क्‍या बदलाव किया गया है।
 
सबसे पहले 12 महिने वाले प्‍लान में बीएसएनएल 1 महिने की फ्री सर्विस दे रही है जबकि 24 महिने के प्‍लान में 3 महिने की फ्री सर्विस यूजर्स को मिलेगी इसके अलावा अगर आप 36 महिने का प्‍लान लेते हैं तो आपको 4 महिने की फ्री सर्विस मिलती है। कंपनी ये सभी सर्विस भारत फाइबर यूजर्स के अलावा वाई-फाई ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन यूजर्स को दे रही है।
 
इतना ही नहीं नए सब्रस्‍क्राइबर कंपनी के 18003451500 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके प्‍लान लेते समय इनसे मिलते वाले बेनिफिट्स का चुनाव भी की सकते हैं। इस सभी सर्विस के लिए कस्‍टमर कंपनी की वेबसाइट में जाकर सारी जानकारी पा सकते हैं इसके अलावा यूजर्स कंपनी की एप भी इंस्‍टॉल कर सकते हैं वहा भी सभी प्‍लान्‍स और फ्री सर्विस की जानकारी यूजर्स को मिल जाएगी। हम आपको बता दे अगर आपके प्‍लान का डाटा खत्‍म हो जाता है तो आपके इंटरनेट की स्‍पीड घटकर 512 Kbps हो जाएगी।
 
बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड प्‍लान की शुरुआत 99 रु से होती है जिसमें 1.5 जीबी का डेटा 20 एमबीपीएस की स्‍पीड से मिलता है डेटा खत्‍म होने के बाद आपको 512 Kbps की स्‍पीड से काम चलाना पेड़ेगा। कंपनी बिना किसी एक्‍ट्रा चार्ज के अमेज़न प्राइम मेंबरशिप और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। बीएसएनएल ने हाल ही में एक होम प्लान शुरू किया है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस नहीं मिलती है । यह प्‍लान विशेष रूप से अपने लैंडलाइन यजर्स के लिए डिज़ाइन की गई है। इस सर्विस पीछे मुख्य कारण अपने लैंडलाइन उपयोगकर्ताओं को अपने ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं की ओर आकर्षित करना है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »