19 Apr 2024, 06:17:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

व्हाट्सअप्प ने अपने यूजर्स को लॉकडाउन के बीच शानदार फीचर की घोषणा की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 11 2020 1:19PM | Updated Date: Apr 11 2020 1:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अगर आप Lockdown के दौरान घर बैठे बोर हो रहें है तो यह खबर खास आपके लिए ही है। लोकप्रिय मैसेंजिंग एप्प Whatsapp खास आपके लिए एक शानदार फीचर लेकर आया है। अब आप घर बैठे एक साथ कई लोग आपस में गपशप कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप ऑफिस के वीडियो कॉल भी भारत के सबसे पॉपुलर ऐप से कर सकते हैं।

Whatsapp Group Video Chat शुरू- Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सअप्प ने अपने यूजर्स को लॉकडाउन के बीच बोरियत से बचाने के लिए एक शानदार फीचर की घोषणा की है। कंपनी ने अपने ट्वीट में कहा की अब कोई भी यूजर अपने किसी WhatsApp ग्रुप में लोगों से वीडियो चैट कर सकता है। विडियो चैट के दौरान एक बार में स्क्रीन पर चार लोग ही दिखेंगे लेकिन Chat पूरे ग्रुप के लोग कर सकते हैं।

कैसे करें Whatsapp Group Video Chat- Whatsapp Group Video Chat शुरू करने के लिए आप किसी भी ग्रुप में जाकर वहां Video आइकॉन को टच करें। इसके बाद ग्रुप के सभी लोगों को नोटिफ़िकेशन पहुँच जाएगा। इसके बाद आप अपनी मर्जी से जिससे विडियो चैट करना चाहते हैं उनमें से किसी तीन को स्क्रीन पर देखने के लिए चुन सकते हैं, हालांकि ग्रुप के सभी मेंबर आपकी बात सुन सकते हैं।

आपको बता दें की दो दिन पहले ही व्हाट्सअप्प ने फेक न्यूज़ के चलते वायरल मैसेज को एक से अधिक लोगों के भेजने पर रोक लगा दी थी। उससे पहले तक आप किसी भी मैसेज को एक बार में पांच लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकते थे। कंपनी का कहना है कि अफवाहों की वजह से लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए ही ये फैसला लिया गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »