25 Apr 2024, 10:55:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Tata Sky और Airtel पर प्रसारित होगा ये खास चैनल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 11 2020 12:23AM | Updated Date: Apr 11 2020 12:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आग्रह पर टाटा स्काई और एयरटेल डीटीएच ऑपरेटरों ने तीन स्वयंप्रभा डीटीएच चैनलों को प्रसारित करने पर सहमति जताई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर आज बताया गया कि अभी तक स्वयंप्रभा के ये चैनल सिर्फ दूरदर्शन के डीटीएच पर, डिश टीवी और जियो टीवी एप पर ही उपलब्ध थे।

एयरटेल और टाटा स्काई पर इन चैनलों के प्रसारण होने पर अब देशभर के छात्र अपने अपने 'सेवा प्रदाता' से इन चैनलों को दिखाने का अनुरोध कर सकता है। इसके लिए छात्रों को अतिरिक्त पैसे भी नहीं देने होंगे। इससे अब देशभर के छात्र कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के कारण हुए लॉकडाउन की कठिन परिस्थिति में भी घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं। एयरटेल पर ये चैनल 437, 438 और 439 नंबर पर आएंगे, वहीं टाटा स्काई पर ये 756 नंबर पर आएंगे, वीडियोकॉन पर छा ये चैनल 475, 476 और 477 पर देख सकते हैं और डिश टीवी पर ये चैनल 946, 947, 949 और 950 पर उपलबध होंगे।

डीटीएच के अलावा छात्र एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) के यूट्यूब चैनल पर भी पाठ आधारित शैक्षिक कार्यक्रम देख सकते हैं। एनआईओएस के यूट्यूब चैनल पर सुबह सात बजे से दोपहर के एक बजे तक छह घंटे के रिकार्डेड प्रसारण देख सकते हैं और फिर दोपहर बाद एक से शाम सात बजे तक लाइव प्रसारण होगा जिसमें चार विषयों के विशेषज्ञ डेढ़-डेढ़ घंटे के सत्र लेंगे। छात्र विशेषज्ञों से विषय संबंधित सवाल स्क्रीन पर दिए हुए नंबर पर फोन करके पूछ सकते हैं।

इसके अलावा छात्र एनआईओएस के 'स्टूडेंट पोर्टल' पर चल रहे लाइव प्रसारण पर सीधा अपना सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा इस महामारी के संकट भरे समय के दौरान छात्रों की पढ़ाई को सुविधाजनक बनाने के लिए एनआईओएस ने स्वयंप्रभा डीटीएच के चैनल पाणिणी (27), शारदा (28) और किशोर मंच (31) के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, सीबीएसई और एनसीईआरटी के साथ स्काइप के माध्यम से सत्र का लाइव प्रसारण करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। इसके जरिये विषय विशेषज्ञ स्वयंप्रभा के लाइव प्रसारण पर स्काइप द्वारा अपने घर से जुड़ सकते हैं। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »