28 Mar 2024, 22:29:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Jio बिलकुल फ्री में दे रहा है ये सुविधा, इस तरह चालू करे सर्विस...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 5 2020 10:51AM | Updated Date: Apr 5 2020 10:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को वाई-फॉई कॉलिंग की सर्विस देने जा रही है. इससे आप बिना नेटवर्क के भी वाई-फाई की मदद से विडियो और वॉइस कॉल्स कर सकते है। सब्सक्राइबर्स को इस सर्विस के लिए पैसे देने की कोई जरूरत नहीं ये सर्विस बिल्कुल फ्री है अगर आपके पास प्रीमियम स्मार्टफोन है, तो कुछ सेटिंग्स में बदलाव कर आप इस सेवा का लाभ उठा सकते है। वाई-फॉई कॉलिंग सर्विस की बात करे तो यह सर्विस उस समय काम आती है। 
 
 जब फोन में मोबाइल नेटवर्क नहीं आता तब आप वाईफाई नेटवर्क के जरिए आप कॉल कर सकते हैं और कॉल रिसीव भी सकते हैं। वाईफाई नेटवर्क स्ट्रॉन्ग होने पर इसमें कॉल ड्रॉप के चांस काफी कम हो जाते हैं। अपने ग्राहकों को जियो ये सर्विस बिल्कुल फ्री दे रहा है। वाई-फाई नेटवर्क पर ग्राहक जियो वाई-फाई कॉलिंग कर सकेंगे इसमें voice/video-calling एक्सपीरियंस के लिए VoLTE और वाई-फाई सर्विस के बीच में स्विच करने की सुविधा है।
 
अच्छी बात ये है की, ग्राहकों के लिए ये सर्विस पूरी तरह फ्री है। ये सर्विस आपके फोन में मिलेगी या नहीं. ये जानने के लिए आपको अपनी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाकर पता करना होगा कि आपका फोन लिस्ट में है या नहीं इसके अलावा आप फोन की सेटिंग में भी इस फीचर को चेक कर सकते हैं ऐंड्रॉयड डिवाइस की Settings में जाएं, इसके बाद Connection Settings में जाएं, वहां आपको Wi-Fi calling मिल जाएगा। आपको इस ऑप्शन को ऑन करना होगा, जिससे यह सर्विस इनेबल हो जाएगी।
 
जियो 150 से ज्यादा स्मार्टफोन्स में यह फीचर दे रहा है फिलहाल Apple iPhone 6s और इसके बाद के आईफोन मॉडल्स के अलावा फ्लैगशिप सैमसंग डिवाइसेज Samsung Galaxy Note 10, Galaxy S10 में भी वाई-फाई कॉलिंग की जा सकती है वहीं Samsung Galaxy M20, Galaxy A70, Redmi K20, Redmi K20 Pro और Poco F1 में भी यह सुविधा मिलती है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »