29 Mar 2024, 08:07:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

शाओमी ने लॉन्‍च किया Mi 10 Lite 5G स्‍मार्टफोन, जाने फिचर्स एवं कीमत...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 29 2020 1:05AM | Updated Date: Mar 29 2020 1:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी नए स्‍मार्टफोन को यूरोप में लॉन्‍च कर दिया है। शाओमी अपने शाओमी Mi 10 सीरीज के बाद अब Mi 10 Lite 5G  को लॉन्‍च किया है। Mi 10 Lite 5G यूजर्स को इस फोन में वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच, लेटेस्ट प्रोसेसर व चार कैमरे का सपोर्ट मिला है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने इस फोन में तमाम ऐसे विशेषता दिए हैं, जो पहले लॉन्च हुए Mi 10 सीरीज के डिवाइस में शायद ही मौजूद हैं।

हालांकि, अन्य राष्ट्रों के ग्राहकों को इस फोन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। शाओमी के लेटेस्ट Smart Phone Mi 10 रोशनी 5जी की मूल्य 349 यूरो (करीब 29,200 रुपये) है। इस फोन को चार कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन की सेल को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो वाटर-ड्रॉप नॉच के साथ आता है।

साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी एसओसी दिया गया है। लेकिन अभी तक इसकी रैम व स्टोरेज को लेकर जानकारी नहीं मिली है।  कंपनी ने इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर उपस्थित है। हालांकि, अब तक अन्य सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है।

कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे विशेषता दिए हैं। इसके अतिरिक्त यूजर्स को इस फोन में 4,160mAh की बैटरी मिली है, जो 20 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »