28 Mar 2024, 21:30:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

हुवावे की P40 सीरीज लॉन्‍च , जानें कीमत और फीचर्स....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 27 2020 12:18AM | Updated Date: Mar 27 2020 12:18AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने फ्लैगशिप हुवावे P40 की सीरीज को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी हुवावे ने अपने P40 सीरीज के 2 फोन लॉन्‍च किया है। जिनमें Huawei P40, Huawei P40 Pro Plus और Huawei P40 Pro शामिल हैं। हुवावे पी40 सीरीज के फोन में Leica कैमरा दिया गया है। इसके अलावा शानदार फोटोग्राफी का दावा किया गया है। हुवावे पी40 सीरीज के फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा 100एक्स जूम दिया गया है। Huawei ने पी40 सीरीज के फोन के टेलीफोटो लेंस में 5एक्स जूम दिया है, जबकि आमतौर पर टेलीफोटो लेंस में जूम नहीं मिलता है। आइए जानते हैं 
 
Huawei P40 Pro की स्पेसिफेकशन
इस फोन में 6.58 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रिजॉल्यूशन 1200x2640 पिक्सल है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 5x जूम भी है। वहीं दूसरा लेंस 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला, तीसरा लेंस ToF सेंसर है और चौथा लेंस 50MP का है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा। फोन में वीडियो मोड में ऑडियो जूम और बोकेह मिलेगा। फोन में 4200mAh की बैटरी है जो 27W का वारलेस चार्जिंग को सपोर्ट है। इसके अलावा यह फोन 40W के टाइप-सी चार्जर को भी सपोर्ट करता है।
 
Huawei P40, P40 Pro और P40 Pro+ की कीमत तीनों फोन को ग्लॉसी व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, मैट और गोल्ट कलर वेरियंट में पेश किया गया है। Huawei P40 की शुरुआती कीमत 799 यूरो, P40 Pro की 999 यूरो और P40 Pro+ की 1,399 यूरो है। तीनों फोन में से P40 Pro+ में 512 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, वहीं पी40 प्रो में 256 जीबी और पी40 में 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। तीनों फोन में 8 जीबी रैम है।
Huawei P40 Pro+ की स्पेसिफिकेशन इस फोन में 6.58 इंच की ऑक्टा फ्लेक्सी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में Kirin 990 प्रोसेसर मिलेगा जिसमें 5जी का भी सपोर्ट है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में Leica का अल्ट्रा विजन कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल, 40 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और एक ToF सेंसर है। इसके अलावा इसमें एक कलर सेंसर भी है। इस तरह फोन में 6 रियर कैमरे हैं। फोन में 4200mAh की बैटरी है जो 27W का वारलेस चार्जिंग को सपोर्ट है। इसके अलावा यह फोन 40W के टाइप-सी चार्जर को भी सपोर्ट करता है।
 
Huawei P40 की स्पेसिफिकेशन इस फोन में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस फोन में Kirin 990 प्रोसेसर 3800mAh की बैटरी है जो कि 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक Leica अल्ट्रा विजन 50 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 16 मेगापिक्सल का और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है जो कि 4के वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »