28 Mar 2024, 21:36:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Samsung Galaxy A11 भारत में लॉन्‍च, जानें फीचर्स....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 16 2020 1:08AM | Updated Date: Mar 16 2020 1:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

 

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A11 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन का यूजर्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आखिरकार कंपनी ने इस फोन को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। फिलहाल फोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, जारी तस्वीर में पंचहोल डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, रेड और वाइट कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है।

इससे पहले इस साल Samsung ने Galaxy A-सीरीज में Galaxy A51 और Galaxy A71 को भी उतारा गया था और अब एंट्री लेवल Galaxy A11 को भी आधिकारिक कर दिया गया है। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया Samsung  ने अभी तक Galaxy A11 की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल ये भी साफ नहीं है कि किस मार्केट में इस स्मार्टफोन को सबसे पहले उतारा जाएगा। नए स्मार्टफोन की कीमत भी मार्केट के हिसाब से अलग-अलग होगी। चूंकि अब इसे आधिकारिक तौर पर लिस्ट कर दिया गया है, ऐसे में जल्द ही बाजारों लाए जाने की पूरी संभावना है।

Galaxy A11 को चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, रेड और वाइट कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है़। ये सेटअप पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में वर्टिकल शेप में प्लेस किया गया है। वॉल्यूम और पावर बटन को स्क्रीन के राइट एज में जगह दी गई है। वहीं, सेल्फी कैमरा कटआउट को डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में रखा गया है। अगर Samsung Galaxy A11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.4-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3GB तक रैम के साथ 1.8GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB तक है और कार्ड की मदद से इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। इसके अलावा इसमें 2MP सेकेंडरी कैमरा और 5MP टर्शरी कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा कंपनी ने दिया है। Galaxy A11 की बैटरी 4,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इस सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »