29 Mar 2024, 15:41:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Samsung ने शानदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च की दो नई Smart TV, कीमत सिर्फ 12,990

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 16 2020 12:40AM | Updated Date: Mar 16 2020 12:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Samsung  की Smart TV हमेशा से ही गजब की टेक्नोलॉजी से लैस रहे हैं। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि साउथ कोरियन टेक ब्रैंड ने अब #funbelievable TV सीरीज में नए डिवाइसेज उतारे हैं। नए स्मार्ट TV में पर्सनल कंप्यूटर मोड, कंटेंट गाइड, म्यूजिक सिस्टम और इंटरनेट ब्राउजिंग कैपेबिलिटीज जैसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं। Samsung   के नए लाइनअप में दो स्क्रीन मॉडल्स 32 इंच और 43 इंच शामिल हैं।

नई TV सीरीज की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये रखी गई है। इन दोनों ही मॉडल्स को देशभर में ऑनलाइन और ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। Samsung नए स्मार्ट TV खरीदने वाले बायर्स को दो साल की वारंटी भी ऑफर कर रहा है। नए स्मार्ट TV में वर्चुअल म्यूजिक सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स स्किन्स की लाइब्रेरी से अपना पसंदीदा डायनमिक इंटरफेस सिलेक्ट कर सकते हैं।

Samsung का कहना है कि इसकी वजह से ओवरऑल ऑडियो एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा और स्क्रीन पर विजुअल एलिमेंट्स भी ऐड किए जा सकेंगे। Samsung इंडिया कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनस के सीनियर वीपी राजू पुल्लन ने कहा कि कंपनी के डीएनए में ही कस्टमर-सेंट्रिक इनोवेशंस करते रहना है। कंपनी का कहना है कि नई TV सीरीज युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो हमेशा कंटेंट से कनेक्ट रहना चाहते हैं और एंटरटेनमेंट के लिए OTT सर्विसेज की मदद लेते हैं। 

मिलेंगे कई स्ट्रीमिंग ऐप्स

नए TV पॉप्युलर स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे Netflix, Amazon Prime Video, Zee5, SonyLIV और VOOT के साथ आते हैं। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें पर्सनल कंप्यूटर मोड भी दिया गया है, जिसकी मदद से TV को यूजर अपने पर्सनल कंप्यूटर में बदल सकता है। बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के लैपटॉप स्क्रीन को भी TV पर मिरर किया जा सकेगा।

नॉन-स्मार्ट TV भी लॉन्च

TV पर स्कूल या ऑफिस प्रेजेंटेशंस बनाने के लिए क्लाउड सपॉर्ट भी यूजर्स को मिलेगा। TV में रिमोट ऐक्सेस फीचर दिया गया है, जिससे इंटरनेट पर TV या पर्सनल कंप्यूटर को कंट्रोल किया जा सकेगा। कंपनी 32 इंच डिस्प्ले वाला एक नॉन-स्मार्ट TV भी नई TV सीरीज में लेकर आया है।

 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »