29 Mar 2024, 12:06:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

धूम मचा रहा है वीवो का यह 5 कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत है मात्र...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 29 2020 11:45AM | Updated Date: Feb 29 2020 11:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो एक शानदार कंपनी है इस कंपनी ने चीन में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Vivo Z6 5G. Vivo Z6 5G की शुरुआती कीमत 2,198 युआन (करीब 22,000 रुपये) रखी है और फोन 29 फरवरी से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Vivo Z6 5G स्मार्टफोन 6.57 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है फोन का रिजॉल्यूशन 1080x2080 पिक्सल है। वीवो Z6 5जी में स्नैपड्रेगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड FuntouchOS पर रन करता है।
 
स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी दी गयी है Vivo Z6 5G के रियर में चार कैमरा दिया जाएगा। इसमें पहला कैमरा 48 मैगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का होगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक में कैमरा मॉड्यूल के पास फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 35 मिनट में 70 फीसदी फुल चार्ज हो जाएगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »