18 Apr 2024, 08:51:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मार्केट में धूम मचा रहा है ये स्मार्टफोन, फीचर्स है धमाकेदार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 24 2020 1:18PM | Updated Date: Feb 24 2020 1:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। जापान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Sony ने Sony Xperia L4 स्मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। इसमें सोनी द्वारा डेवलप मल्टी-विंडो यूआई भी है, जिसे शुरुआत में एक्सपीरिया 1 फ्लैगशिप में दिया गया था। एक्सपीरिया एल4 को एक्सपीरिया एल3 के अपग्रेड के रूप में लॉन्च किया गया है। नए सोनी स्मार्टफोन की खासियत बड़ी बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
 
Sony यह फोन Xperia L3 का सक्सेसर है और ब्लैक/ ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बात करें कीमत की तो फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
 
Sony Xperia L4 में 6.2 इंच की HD + डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है। 
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13+5+2 का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
Xperia L4 में 3GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर इसकी स्टोरेज को मोइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6762 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
पावर के लिए इस फोन में 3,580mAh बैटरी दी गई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »