29 Mar 2024, 18:17:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Honor की Honor Magic Watch की कीमत हुई कम, अब मिलेगीं..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 11 2020 1:05AM | Updated Date: Feb 11 2020 1:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Honor इंडिया ने अपने वियरेबल प्रोडक्ट्स Honor Magic Watch की कीमत में भारी कटौती की है। Honor इंडिया ने Honor मैजिक वॉच और Honor बैंड 5 की कीमत में 7,000 रुपये तक की कटौती की है। नई कीमत के साथ Honor मैजिक वॉच और Honor बैंड 5 को फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है। तो चलिए जानते है Honor मैजिक वॉच और Honor बैंड 5 की नई कीमत और फीचर्स Honor Magic को पिछले साल जनवरी में भारत में 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब Honor मैजिक वॉच को महज 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐसे में इसकी कीमत में 7,000 रुपये की कमी हुई है।
 
Honor Magic की स्पेसिफिकेशन: Honor की इस स्मार्टवॉच में 1.2 इंच की राउंड एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा इसकी बैटरी को लेकर 7 दिन के बैकअप का दावा किया गया है। यह वॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करती है। इसमें ब्लूटूथ 4.2 LE दिया गया है। इसके अलावा इसमें GPS के अलावा ग्लोनास और गैलेलियो का भी सपोर्ट है। इसमें साइकलिंग, स्विमिंग जैसे कई मोड्स भी हैं। यह वॉच 24x7 हर्ट रेट मॉनिटर करने में सक्षम है। अब Honor Band 5 की बात करें तो इस 2,299 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि पहले इसकी कीमत 2,599 रुपये थी। इसमें 0.95 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है. इसके अलावा इसमें हर्ट रेट सेंसर और कई तरह के स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »