18 Apr 2024, 15:53:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जियो ग्राहक आज 5 फरवरी को करते हैं ये रिचार्ज तो, पूरे 365 दिन...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 5 2020 1:00PM | Updated Date: Feb 5 2020 1:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। रिलायंस जियो कंपनी पिछले कुछ सालों से ऐसी कंपनी बनकर उभरी है, जिसने टेलीकॉम मार्केट को अलग ही ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। जियो से पहले टेलीकॉम मार्केट में इंटरनेट की स्लो स्पीड की समस्या काफी भारी थी, जियो ने सबसे पहले इस समस्या का समाधान करते हुए 4G इंटरनेट की सेवाएं उपलब्ध करवाई थीं उस समय ना सिर्फ इंटरनेट की स्पीड स्लो थी बल्कि डाटा की कीमतें भी भारी भरकम थीं जिस वजह से आम आदमी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाता था लेकिन जियो कंपनी ने किफायती कीमत में डाटा उपलब्ध करवाकर हर किसी को डिजिटल इंडिया के साथ जोड़ा है।
 
जियो कंपनी से पहले मार्केट में 1GB डाटा की कीमत ही 300 से लेकर 400 तक की थी लेकिन अब जियो ग्राहक ही नहीं बल्कि सभी कंपनियों के ग्राहक भी किफायती कीमत में डाटा का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं। पिछले कुछ समय से जियो के ग्राहक जियो से काफी नाराज हैं जिसका मुख्य कारण सभी नंबरों पर 6 पैसे के हिसाब से कॉलिंग दर लेना रहा है। लेकिन जियो ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह है कि अब जियो कंपनी ने टेलीकॉम मार्केट में नया अफॉर्डेबल ऑफर उपलब्ध करवा दिया है।
 
जियो कंपनी के इस नए अफॉर्डेबल ऑफर के जरिए अगर जियो ग्राहक 5 फरवरी को रिचार्ज करवा लेते हैं तो ग्राहक पूरा साल भर बार-बार रिचार्ज करवाने के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं। जियो कंपनी के इस ऑफर में जियो ग्राहकों को पूरा साल भर सभी नंबरों पर वॉइस कॉलिंग की सेवाएं मिल जाएंगी। जियो कंपनी के इस ओवर में जियो टू जियो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सेवाएं, साथ ही अन्य नंबरों पर वॉइस कॉलिंग के लिए 12000 मिनट बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवाए गए हैं।
 
जियो कंपनी द्वारा इस ऑफर की कीमत सिर्फ 1299 रखी है। जियो ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह है कि जियो के ऑफर में ना सिर्फ वॉइस कॉलिंग की सेवाएं दी जा रही है बल्कि पूरा साल भर इंटरनेट की सर्विस भी करवा दी जा रही है. जियो कंपनी के इस ऑफर में 365 दिनों के लिए 4 जीबी 4G स्पीड डाटा उपलब्ध करवा दिया जाता है। साथ ही जियो ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह है कि इस ऑफर में 4GB हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद भी 64 केबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। मतलब जियो ग्राहक 365 दिनों तक 64Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »