29 Mar 2024, 06:53:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Airtel की 99 वाली योजना का तहलका, अब 28 दिन ये सब कुछ अनलिमिटेड..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 5 2020 12:50PM | Updated Date: Feb 5 2020 12:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। एयरटेल कंपनी लगभग पिछले 30 सालों से टेलीकॉम मार्केट में कब्जा जमाए हुए हैं। जियो के आने से एयरटेल की मार्केट पर काफी असर देखने को मिला था, लेकिन एयरटेल कंपनी ने थोड़े ही समय में जियो को तगड़ी चुनौती देना शुरू कर दी थी अभी की बात करें तो जहां जियो कंपनी ने अन्य सभी नंबरों पर वॉइस कॉलिंग के लिए 6 पैसे के हिसाब से चार्ज लेना शुरू कर दिया है। वहीं एयरटेल कंपनी अब लोकल तथा एसटीडी सभी नंबरों पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सेवाएं उपलब्ध करवा रही है।
 
 एयरटेल ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह है कि एयरटेल कंपनी ने टेलीकॉम मार्केट में नया ऑफर प्रस्तुत कर दिया है! एयरटेल कंपनी द्वारा प्रस्तुत किये गये नए ऑफर के जरिए, एयरटेल ग्राहक 99 में 28 दिनों तक ये सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। एयरटेल कंपनी द्वारा यह नया ऑफर पेटीएम कंपनी के साथ साझेदारी करते हुए मार्केट में पेश किया है।
 
28 दिनों तक ये सब कुछ अनलिमिटेड वैसे इस ऑफर की कीमत 149 है लेकिन पेटीएम के द्वारा रिचार्ज कराने पर 50 का कैशबैक दिया जा रहा है आपको बता दें कि अगर एयरटेल ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए, पेमेंट मेथड पेटीएम सिलेक्ट करके यूपीआई के माध्यम से 149 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो ग्राहकों को 50 का कैशबैक मिलेगा एयरटेल कंपनी के 149 वाले रिचार्ज में ग्राहकों को 28 दिनों तक लोकल तथा एसटीडी सभी नंबरों पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सेवाएं उपलब्ध करवा दी जाती हैं।
 
अन्य बेनिफिट के बारे में बात करें तो एयरटेल कंपनी के इस ऑफर में 28 दिनों के लिए 2GB हाई स्पीड डाटा भी उपलब्ध करवा दिया जाता है। यही नहीं एसएमएस तथा रोमिंग की सुविधा भी 28 दिनों के लिए बिल्कुल फ्री में दी जाती है।  साथ ही आप तो एयरटेल ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह भी है कि पेटीएम के द्वारा रिचार्ज करवाने पर 50 का कैशबैक दिया जा रहा है। जिस वजह से अब एयरटेल ग्राहक 149 वाले रिचार्ज को मात्र 99 में प्राप्त कर सकते हैं। एयरटेल कंपनी की यह योजना इन दिनों मार्केट में खूब तहलका मचा रही है। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »