28 Mar 2024, 16:29:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एप्पल ने आईफोन के लिए लॉन्‍च किया आईओएस 13 - जानें इसकी खासियत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 4 2019 12:40PM | Updated Date: Jun 4 2019 12:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। अमेरिका की आईफोन निर्माता कंम्पनी एप्पल ने आइफोन्स के लिऐ नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 13 को लॉन्च कर दिया हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने सालाना वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2019) में दी है। इसके अलावा यहां कंम्पनी ने आईपैड के लिए भी नया ​ऑपरेंटिंग सिस्टम लॉन्च करने की बात कही। 
 
आईपैड के लिए लॉन्च किए गए ओएस को नाम आईपैड ओएस है। कॉन्फ्रेंस में कंम्पीन द्वारा बताया गया की आईफोन के लिए लॉन्च आईओएस 13 के सभी फीचर्स आईपैड़ ओएस में उपलब्ध होगें। साथ ही कंम्पनी ने जानकारी दी कि आईओएस 13 केवल आईफोन 6 या इसके बाद में लान्च हुऐ आईफोन डिवाइसेज के लिए ही उपलब्ध होगा। इससे पहले वाले आईफोन यूजर्स इस ओएस का लाभ नहीं उठा पाएंगें।
 
और उसके बाद के, सभी आईपैड प्रो मॉडल्स, आईपैड 5वीं जनरेशन और उसके बाद के, और आईपैड मिनी 4 और उसके बाद के आईपैड पर अपडेट होगा। ऐपल सीईओ टिम कुक का दावा है कि नया आईओएस 13 ज्यादा तेज होगा और ऐप्स साइज के मामले में छोटी होंगी। इस सबके साथ अंत में डार्क मोड भी लॉन्च हो ही गया।
 
आईओएस 13 के साथ ही आईफोन और आईपैड में डार्क मोड भी होगा। बेहतर प्रीवेसी के लिए, ऐपल आपको ऐप्स में ऐपल आईडी से साइनइन करने की इजाजत भी देगा। आपको ऐप्स पर साइन इन के लिए गूगल या फेसबुक आईडी का इस्तेमाल करना पड़ता था। अब ऐपल डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इस काम के लिए ऐपल आईडी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »