29 Mar 2024, 03:24:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 7 Pro और OnePlus 7, जानें कीमत-फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 15 2019 12:33PM | Updated Date: May 15 2019 12:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपनी OnePlus 7 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 भारत में लॉन्च कर दिया है। 
 
OnePlus 7 Pro स्पेसिफिकेशन-
यह फोन डुअल-सिम (नैनो) वाला एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर आधारित ऑक्सीज़न ओएस के साथ आएगा। इसमें 6.67 इंच (1440x3120 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 516 पिक्सल प्रति इंच है और यह अधिकतम 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 640 जीपीयू का इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
कैमरा की बात करें तो OnePlus 7 Pro में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं, 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर हो सकता है। दूसरा 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 16 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर हो सकता है। तीसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा। अब अगर इसके रियर कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल-एलईडी फ्लैश, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF), लेज़र ऑटोफोकस (LAF) और कंटीन्यूअस ऑटोफोकस (CAF) सपोर्ट हो सकता है।
 
सेल्फी लर्वस और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 पॉप-अप कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इस फेन को पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो Warp चार्ज 30 (5V/6A) से लैस हो सकती है।
OnePlus 7 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफन में 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है।
कैमरे की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरा हो सकते हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार OnePlus 7 के दो वेरिएंट हो सकते हैं, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,700 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 20 वाट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकती है।
 
OnePlus 7 कीमत
OnePlus 7 की कीमत 37,000 रुपये से 39,500 रुपये के बीच हो सकती है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि किस रैम/स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कितनी होगी।
 
OnePlus 7 Pro कीमत
OnePlus 7 Pro फोन की भारत में शुरुआती कीमत 49,999 रुपये हो सकती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का होगा। इसका 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 52,999 रुपये होगा। इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को भारत में 57,999 रुपये हो सकती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »