नई दिल्ली। सुपरस्टार कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म ‘इंडियन 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसका डायरेक्शन साउथ के फेमस डायरेक्टर शंकर ने किया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ‘इंडियन 2’ का रिव्यू किया है और बताया कि यह मूवी निराश करती है। कइयों ने तो ये भी कह दिया कि फिल्म में कोई कहानी ही नहीं है।
एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ‘इंडियन 2’ का रिव्यू करते हुए लिखा, ‘फिल्म की कहानी आउटडेटेड है। विजुअल्स अच्छे हैं, लेकिन कोई क्रिएटिविटी नहीं है। मेकअप और डायलॉग्स खराब हैं। कई सीन्स में कमल हासन कमाल करते हैं। सिड ठीक लगे हैं। फिल्म में एसजे सूर्या के लिए कोई स्कोप नहीं है। क्लाइमैक्स फाइट सीक्वेंस अच्छा है। शंकर (इंडियन 2 के डायरेक्टर) ने निराश किया है।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह औसत से भी नीचे की फिल्म है। इसमें कोई कहानी नहीं है, यह सिर्फ इंडियन 3 के सेटअप जैसा है। इंडियन 3 का ट्रेलर, टाइटल के बाद चलाया गया और इंडियन 3 काफी दिलचस्प लगा और मेरा मानना है कि इंडियन 3 इंतजार किया जा सकता है। इंडियन 2 में भ्रातायिदु की तरह कोई मजबूत कहानी नहीं है।’
इसके अलावा कई यूजर्स ने डायरेक्टर शंकर को लेकर कहा कि वह जिस तरह फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, उसकी झलक ‘इंडियन 2’ में देखने को मिलती है। फिल्म में कमल हासन के कई सीन्स ऐसे हैं, जिनके पीछे का लॉजिक समझ नहीं आता है। यह तक कई यूजर्स ने कह दिया कि ‘इंडियन 2’ फ्लॉप हो जाएगी। इस तरह यूजर्स से ‘इंडियन 2’ को निगेटिव रिव्यूज मिल रहे हैं।
गौरतलब है कि ‘इंडियन 2’ साल 1996 में रिलीज हुई ‘इंडियन’ का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ‘इंडियन’ में कमल हासन ने डबल रोल निभाया था। उन्होंने सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने एक्शन अवतार से भी लोगों के दिलों को जीत लिया था। बताया जा रहा है कि ‘इंडियन 2’ 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इसमें कमल हासन के अलावा रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल, प्रिया भवानी शंकर, गुलशन ग्रोवर और बॉबी सिम्हा जैसे सितारों ने अहम किरदारों को निभाया है।