फिल्म गदर 2 के बाद से हर तरफ सनी देओल की ही चर्चा है। फिल्म की रिलीज़ को करीब एक साल हो गया है मगर अब भी सनी देओल गदर 2 की कक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। गदर 2 की कामयाबी के बाद सनी देओल के करियर को भी नई उड़ान मिली और एक के बाद एक कई फिल्में उनकी झोली में आ गईं। इन सब चर्चाओं के बीच अब सनी देओल का मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद लोग कई तरह का रिएक्शन दे रहे हैं।
पैपराजी बॉलीवुड पैप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सनी देओल के एयरपोर्ट वाला वीडियो शेयर किया है। वीडियो सनी देओल बेहद कैजुएल लुक में नज़र आ रहे हैं। सिर पर उन्होंने हैट पहनी हुई है और उनके हाथ में एक बैग भी है। वीडियो में दिख रहा है कि सनी देओल एयरपोर्ट की सेक्योरिटी चेकिंग गेट पर खड़े हैं और सुरक्षाकर्मी उनकी आईडी चेक कर रहा है। इस बीच एक शख्स आगे आता है और मोबाइल में सुरक्षाकर्मी को कुछ दिखाता है।
मोबाइल लेने के बाद भी सुरक्षाकर्मी सनी देओल का चेहरा मैच करवाता नज़र आ रहा है। इसके बाद सनी देओल अपना चश्मा उतारते हैं। इस दौरान वहां मौजूद एक महिला सुरक्षाकर्मी सनी देओल की इस तरह जांच होते देख मुस्कुराने लगती हैं। पूरी तरह से कंफर्म होने के बाद सुरक्षाकर्मी सनी देओल को अंदर जाने की अनुमति दे देता है, जिसके बाद सनी देओल भी हंस पड़ते हैं और सुरक्षाकर्मी भी मुस्कुरा देता है।
एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी कई बार सेलिब्रिटीज़ का चश्मा उतार कर जांच करते नज़र आए हैं। सनी देओल का चश्मा उतारना कोई नई बात नहीं है। लेकिन सनी देओले जैसे सितारे के साथ ऐसा होता देख कई लोग हैरान हैं। हालांकि कई लोग इसे नॉर्मल बात भी बता रहे हैं। कुछ लोग इस पर सनी को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “गज़ब बेइज्जती है।” एक ने लिखा, “ऐसे किया जैसे कि उन्होंने पहचाना ही नहीं।” एक ने लिखा, “मैंने सोचा पीछे हाथ डालकर अपना हथौड़ा निकाल रहे हैं।”
सनी देओल इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और राजकुमार संतोषी इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म में सनी के अलावा प्रीति जिंटा भी नज़र आने वाली हैं। सनी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ और भैयाजी सुपरहिट जैसी फिल्मों में साथ नज़र आ चुकी है। इन दोनों के अलावा शबाना आजमी भी फिल्म में अहम रोल में दिखाई देंगी। फिल्म में अभिमन्यु सिंह विलेन के रोल में होंगे और इसमें मिर्जापुर फेम अली फजल भी दिखाई देंगे।
‘लाहौर 1947’ के अलावा सनी देओल बॉर्डर 2 के सीक्वल में भी नज़र आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया कि इसी महीने बॉर्डर 2 की कास्ट को रिवील किया जाएगा। इसके लिए मेकर्स एक बहुत बड़ा इवेंट रखेंगे, जिसमें सभी कास्ट को उनके गेटअप और कैरेक्टर के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही ये भी बताया गया कि सितंबर में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो सकती है।