साल 2006 में एक फिल्म आई थी। नाम था अक्सर। इस फिल्म का एक गाना ‘झलक दिखला जा’ उस वक्त खूब हिट रहा था। हर जगह यही गाना सुना जा रहा था। ये गाना इमरान हाशमी, डिनो मोरिया और उतिदा गोस्वामी पर फिल्माया गया था। उस वक्त ये गाना इतना चला कि देश में कुछ जगहों पर ऐसी अफवाह उड़ने लगी कि ‘झलक दिखला जा’ बजने से भूत आ जा रहे हैं। अब इस गाने के आने के करीब 18 साल बाद इमरान हाशमी ने भूत वाली अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है।
द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू इमरान हाशमी से ‘झलक दिखला जा’ गाने से जुड़े भूत वाले अफवाह पर सवाल हुआ। इस पर इमरान हाशमी ने कहा, “मैंने सुना है ये। अब पता नहीं भूत आए या नहीं। मैंने तो कभी कोई भूत देखा नहीं। हमारे देश में बहुत सी अफवाहें हैं। भूतों में बहुत लोग विश्वास रखते हैं। इसलिए राज़ फिल्म भी इतनी चल गई।” इस दौरान इमरान हाशमी ने कहा कि मैंने बहुत सी हॉरर फिल्में की हैं, लेकिन कभी मुझे भूतों का एक्सपीरियंस नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कभी हुआ तो मैं भूत देखना चाहूंगा। अगर लोगों ने देखा है तो मैं कहूंगा कि मुझे भी दिखा दो।
‘झलक दिखला जा’ गाना उस दौर में सुपरहिट रहा था। इसे समीर ने लिखा था। गाना हिमेश रेशमिया ने गाया था और संगीत भी उन्होंने ही दिया था। हिमेश रेशमिया उस दौरान देश के टॉप सिंगर्स में गिने जा रहे थे। उनका हर गाना सुपरहिट हो रहा था। ये गाना भी रिलीज़ होते ही हर किसी की जुबान पर आ गया था। अक्सर का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया था और ये फिल्म 6 फरवरी 2006 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।