11 Sep 2024, 22:11:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

5वें ब्राइट अवार्ड्स 2023 और डॉ योगेश लखानी के जन्मदिन समारोह में शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी सहित कई सितारे आये

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 26 2023 10:30PM | Updated Date: Sep 26 2023 10:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

5वें ब्राइट अवार्ड्स 2023 के इवेंट के लिए वर्ली के एनएससीआय डोम में फिल्मी और टीवी सितारे उमड़ पड़े। ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ योगेश लखानी ने ब्राइट अवार्ड्स 2023 के पांचवें संस्करण का भव्य आयोजन किया, जहाँ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मान से नवाज़ा गया। इस अवसर पर शानदार केक काटकर डॉ योगेश लखानी का जन्मदिन भी मनाया गया।
 
यहां आए खास मेहमानों में शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी, मनीष पॉल,  निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा, और ग़दर २ की टीम - उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा ,धीरज कुमार, नील नितिन मुकेश, अर्चना गौतम, कुमार शानू, दर्शन कुमार, पूनम पांडेय, प्रीति झंगियानी, अमृता फडणवीस, प्रवीण डबास ,सुखविंदर सिंह, कैनाज़ परवेज़, विंदु दारा सिंह, राजपाल यादव, सुनील पाल, वीआईपी, शिबानी कश्यप, दिलीप सेन, भाभी जी घर पे हैं फेम रोहिताश गौर, रवि गोसाई, सिंगर शौर्या मेहता जैसी कई हस्तियों के नाम उल्लेखनीय हैं।
 
इस अवसर पर ब्राइट आउटडोर मीडिया के ओनर डॉक्टर योगेश लखानी के सुपुत्र अनुग्रह योगेश लखानी और ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड की डायरेक्टर उनकी पत्नी जागृति योगेश लखानी भी मौजूद थीं। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, आरती नागपाल, रमेश गोयल, शिवा (शिवाज़ सैलून), पेनिनसुला ग्रैंड के सतीश शेट्टी , रेड चेरी के केयूर सेठ , गणगौर टीवी के पवन शर्मा ,शामक डावर , मीत ब्रदर्स ,एजाज़ खान सहित कई अतिथि भी उपस्थित रहे। इस अवार्ड शो का कुशल निर्देशन कमल महर्षि ने किया।
 
इस अवार्ड समारोह में आई सभी सेलेब्रिटीज़ ने डॉ योगेश लखानी को उनके बर्थडे पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह बेहद अच्छे इंसान हैं जो बहुत सपोर्टिव नेचर के हैं। वह पिछले पांच वर्षों से ब्राइट अवार्ड्स का भव्य रूप से आयोजन करते आ रहे हैं। इस समारोह में गणेश आचार्या, कुमार शानू, सुखविंदर सिंह, कैनाज़ परवेज़ ,अरमान मलिक, शादाब - अल्तमश फरीदी और शौर्या मेहता ने स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस पेश की। इस समारोह में कई राजनेता और कारपोरेट जगत की हस्तियां भी उपस्थित थीं।
 
बता दें कि ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड ने नई कंपनी - माई मीटिंग ऐप MyMeeting भी शुरू कर दी है जो कभी भी आपके पसंदीदा सेलेब के साथ एक वेबिनार की सुविधा प्रदान करता है। यह दुनिया का पहला ऐसा ऐप है जो दोनों तरह की मीटिंग को सम्भव बनाता है अर्थात आपके लिए वेबिनार (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) की सेवा पहुंचा सकता है या फिर डायरेक्ट मीटिंग या पार्टी के लिए जगह बुक करने की सुविधा भी देता है, मतलब एक ही ऐप इन दोनों सुविधाओं के साथ सामने आया है।
 
वहीं ब्राइट और ज़ेस्ट आउटडोर के एसोसिएशन की घोषणा भी की गई है जो एक ऐतिहासिक सहयोग होगा। ब्राइट आउटडोर ने मील का एक और पत्थर साबित करते हुए पिछले 6 महीनों में 9 वें डिजिटल एलईडी होर्डिंग को लॉन्च किया है। इस प्रकार ब्राइट हर ओर अपनी चमक बिखेर रहा है।ब्राईट और जेस्ट वर्ल्ड की पहली कंपनी ही जिसे ग्रीन एनर्जी और सोलार होर्डिंग के लिए गिनीज़ वर्ल्ड ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज़ किया है। 
 
उल्लेखनीय है कि आउटडोर प्रोमोशंस के क्षेत्र में ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड सबसे भरोसेमंद कंपनी है जो देश के कोने-कोने में सबसे बड़े ब्रांड, मशहूर हस्तियों और कंपनियों के साथ जुड़ी हुई है। ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के संस्थापक डॉ. योगेश लखानी न सिर्फ एक सफल व्यवसायी हैं बल्कि फ़िल्म प्रोड्यूसर और एक नरम दिल रखने वाले समाजसेवी भी हैं। होर्डिंग के माध्यम से ब्रांड प्रचार के क्षेत्र में योगेश लखानी की विज्ञापन कम्पनी नम्बर वन है। दो लाख से अधिक फिल्मों के अलावा एल्बम, ,वेब सीरीज़ , सीरियल , इवेंट्स और अवार्ड नाइट्स से भी उनकी कंपनी जुड़ी रही है। ब्राईट आउटडोर मीडिया लिमिटेड भारत की पहली BSE SME Limited OOH कंपनी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »