अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर चर्चा में बने हुए है। वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी लीड रोल में हैं। परिणीति चोपड़ा अपनी शादी के फंक्शन में बिजी हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने फिल्म 'मिशन रानीगंज' का मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया है। इस मोशन पोस्टर में आपको अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर 'मिशन रानीगंज' के मेल स्टार कास्ट की झलक देखने को मिलने वाली है। मोशन पोस्टर रिलीज होते ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।
अक्षय कुमार ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'मिशन रानीगंज' का मोशन पोस्टर शेयर किया है। अक्षय कुमार की ये फिल्म दिवंगत जसवंत सिंह गिल की जिंदगी पर बन रही है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मोशन पोस्टर में आप अक्षय कुमार को जसंवत सिंह गिल के किरदार और स्टार कास्ट को भी उनके दमदार लुक में देख सकते हैं।