28 Mar 2024, 20:57:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

ऑस्कर 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई सरदार उधम और शेरनी, इस मूवी पर है सबकी नजर...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 21 2021 5:56PM | Updated Date: Oct 21 2021 5:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। कोरोना के प्रकोप का कहर वैसे तो हर एक क्षेत्र में पड़ा लेकिन इसका असर बॉलीवुड में काफी ज्यादा देखने को मिला है। लॉकडाउन के कारण जहां थिएटर बंद हुए तो वहीं फिल्म की शूटिंगस भी बंद हुईं। आपको बता दें कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया  की 15 सदस्यों की जूरी ने अकादमी अवॉर्ड्स में भारत की एंट्री के लिए 14 फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट किया। अब सिनेमा की 14 खास फिल्मों को शार्ट लिस्ट किया गया है, जिनमें एक से एक नायाब फिल्में शामिल हैं। आपको बता दें कि 15 सदस्यों की जूरी की अध्यक्षता शाजी एन करन ने की है। इस लिस्‍ट में फिल्म शेरनी और सरदार उधम को शामिल किया गया है। अगले साल होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड से लिए इन दोनों स्टार्स की इन खास फिल्मों को चुना गया है। आपको बता दें कि इन दोनों फिल्मों को ऑस्कर की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है।

अब कोलकाता में ही इन फिल्मों की स्क्रीनिंग ऑस्कर के जूरी मेंबर्स के लिए रखी गई है। जिसके बाद विद्या बालन की फिल्म शेरनी और विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम को चुना गया है। बता दें कि ये दोनों ही फिल्मेंओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजम प्राइम पर पेश की गई हैं। इन 14 फिल्मों में मलयालम फिल्म नायटू, तमिल फिल्म मंडेला, हिंदी फिल्मों में विद्या बालन की ‘शेरनी’ और हालिया रिलीज विक्की कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ भी शामिल हैं।
 
आपको बता दें कि सरदार उधम एक साहसी क्रांतिकारी, सरदार उधम सिंह की कहानी है, जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड में बेरहमी से मारे गए लोगों की मौत का बदला लेने के मिशन पर थे। जबकि फिल्म शेरनी की कहानी इंसान और जानवरों के बीच चल रही मुश्किलों को दिखाती है। इस फिल्म का निर्देशन अमित मसुरकर ने किया है। पिछले साल जोस पेलिसरी के डायरेक्शन में बनी मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को ऑस्कर भेजा गया था। हालांकि, फिल्म ऑस्कर जूरी की फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना सकी थी। ऐसे में देखना होगा कि इन खास फिल्मों को ऑस्कर में जगह मिलती है कि नहीं।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »