20 Apr 2024, 14:51:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

'मैडम चीफ मिनिस्टर' फिल्‍म पर बड़ा विवाद, अभिनेत्री को मिल रही जान से मारने की धमकी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2021 1:20AM | Updated Date: Jan 19 2021 1:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की 22 जनवरी को मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। आपको बता दें कि मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म की कहानी राजनीती गलियारों के दांवपेंच के बीच एक दलित लड़की के संघर्ष की है। हाल ही में फिल्म के कुछ पोस्टर्स और ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जिसके बाद से लगातार ऋचा का विरोध हो रहा है। हालांकि विवाद बढ़ता देख एक्ट्रेस माफी मांग चुकी हैं, लेकिन बात अब भी यहीं खत्म होती नज़र नहीं आ रही है।
 
ऋचा को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, इतना ही नहीं भीम सेना के प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने एक्ट्रेस की जुबान काटकर लाने वाले को ईनाम देने तक का एलान कर दिया है। हालांकि 'मैडम चीफ मिनिस्टर' का कहना है कि वो इन धमकियों नहीं डरती हैं। वहीं इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ऋचा का सपोर्ट किया है और इन सारी चीजों को गलत बताया है। स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ट्वीट को रीट्वीट किया है। उस ट्वीट में न्यूज पेपर की कुछ कंटिंग नजर रही हैं जिन पर साफ-साफ लिखा हुआ है कि ऋचा चड्ढा कि जुबान काटकर लाने वाले को ईनाम दिया जाएगा। वहीं फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर का अपहरण करने वाले को भी ईनाम देने की घोषणा की गई है। भूपेंद्र चौधरी नाम के यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा, 'यह बहुत शर्मनाक है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।
 
किसी फिल्म को लेकर आपके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं या और समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन यह आपराधिक धमकी और हिंसा के लिए उकसाना है। अम्बेडकरवादी, दलित, नारीवादी और सिर्फ समझदार लोग इसके खिलाफ खड़े हो जाओ।' #नॉट ओके'। आपको बता दें कि मैडम चीफ मिनिस्टर 22 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।  एक पोस्टर रिलीज होने के बाद खड़े हुए बवाल पर ऋचा ने बयान जारी करते हुए कहा था, 'यह फिल्म मेरे लिए एक अनुभव रही है। फिल्म का प्रचार भी इससे अलग नहीं है।
 
फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद उसकी काफी आलोचना हुई है जो कि आवश्यक भी है। यह प्रमोशनल मटेरियल बनाने में मेरी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन ऐसा कहकर मैं निर्माताओं को दोष नहीं देना चाहती। उन्होंने आलोचना को गंभीरता से लिया है और उन्होंने नया पोस्टर जारी कर दिया है। गलती के लिए क्षमा चाहती हूं ऐसा जान-बुझकर नहीं किया है।' 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »