28 Mar 2024, 16:36:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

कुत्ते-बिल्ली से फ़ैली अफवाह सुनकर भड़की सोनाक्षी सिन्हा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 10 2020 12:54AM | Updated Date: Apr 10 2020 12:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुम्‍बई। लंबे समय से COVID-19 से लड़ रहा है जिससे बचने के लिए देश में पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है जिससे लोग अपने अपने घरों में सेफ रहे। ऐसे में अफ़वाह का सिलसिला भी जारी है व इस समय सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि पालतू जानवरों की वजह से कोरोना होने कि सम्भावना है। अब इस बात को जानने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा गुस्सा हो गईं हैं व उन्हें यह बात रास नहीं आई है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से लोगों को फटकार लगाई है।
 
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने बोला कि, 'उन्होंने ऐसी कई खबरें सुनी हैं जहां लोग अपने पालतू कुत्ते को घर से बाहर सड़कों पर छोड़ रहे हैं। उन्होंने एक प्यारे से डॉगी के साथ अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'लोगों ने बारे में ऐसी कई कहानियां सुनी हैं जहां लोग अपने कुत्तों को छोड़ रहे हैं, उन्हें लगता है कि इनसे कोरोना वायरस फैलता है। मेरे पास आपके लिए समाचार है - आप बेवकूफ हैं व केवल एक वस्तु जिसे आपको छोड़ना चाहिए वह है आपकी अज्ञानता व अमानवीयता! #Dogsdontspreadona #bekindtoanimals' आप सभी को यह भी बता दें कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी समेत कई शख़्सियतों का मानना है कि, 'कुत्ते व बिल्लियों से सिर्फ प्यार फैलता है न कि कोरोना वायरस। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। '
 
 दरअसल मेनका गांधी पशु अधिकार कार्यकर्ता भी हैं व उन्होंने ट्वीट किया, 'बिल्लियों का कोरोना वायरस से कोई लेना-देना नहीं है। अगर आपने टीवी पर बेतुकी समाचार देखी है कि एक चिड़ियाघर में एक बाघ इसकी चपेट में आ गया है तो आपको पता होना चाहिए कि बाघ बिल्ली नहीं है। दोनों जानवरों के बीच कोई संबंध नहीं है। यह कुत्ते व भेड़िये की तुलना करने जैसा है। ' बीते दिनों ही कुत्तों व बिल्लियों को कोरोना वायरस की एक वजह मानकर उन पर हमले होने की कई घटनाएं सामने आई हैं व इस पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने बोला कि, 'किसी बिल्ली की तुलना उस बाघ से नहीं की जा सकती जो न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में कथित रूप से कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बोला कि दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बोला कि आपकी बिल्लियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनका पेट भरें। उन्हें बालकनी में घूमने दें। ' 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »