19 Apr 2024, 15:55:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

गोवा के दिग्गज नेताओं की तुलना मौजूदा भाजपा नेता से करना उनका अपमान : केजरीवाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 27 2021 9:48PM | Updated Date: Jul 27 2021 10:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि भाउसाहेब बंदोडकर, जैक डी सेक्वेरा और मनोहर पर्रिकर जैसे गोवा के कद्दावर राजनेताओं की तुलना मौजूदा नेताओं से करना अपमान की बात है, जिन्हें थोक में खरीदा-बेचा जा रहा है।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को गोवा के राजनेताओं को तीसरे दर्जे का बताया था, जिसकी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कड़ी आलोचना की थी और इस बयान को प्रदेश दिग्गज नेताओं दिवंगत पर्रिकर और सेक्वेरा का अपमान करार दिया था।

सावंत ने ट्वीट किया था, 'आप (आम आदमी पार्टी) हमेशा से ही प्रदर्शन कर और नाटक करके सस्ती राजनीति करती है, लेकिन गोवावासियों को तीसरे दर्जे का नेता कहना भाउसाहेब बंदोडकर, जैक सेक्वेरा, मनोहर भाई पर्रिकर, राजेंद्र अर्लेकर या श्रीपद भाउ नाइक जैसे भूमिपुत्रों का अपमान है।

इसके जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'प्रमोद बाबू, इतने महान और दिग्गज राजनेताओं की तुलना आप मौजूदा राजनेताओं से करके उनका अपमान कर रहे हैं। वर्तमान भाजपा में न तो भाउसाहेब बंदोडकर जैसी महानता है, ना ही डॉ. जैक सेक्वेरा की ईमानदारी और ना ही मनोहर पर्रिकर की दूरदृष्टि है।'

केजरीवाल ने कहा, 'विधायकों की खरीद-फरोख्त से भाउसाहेब बंदोडकर का अपमान हुआ है। डॉ. जैक सेक्वेरा ने गोवा में वोटों को खरीदते और बिकते देखने के लिए लोगों के मताधिकार की लड़ाई नहीं लड़ी थी। मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस विधायकों को होलसेल में बिकते हुए देखने के लिए अथक प्रयास नहीं किया।'

दिवंगत मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दीं। सेक्वेरा गोवा के एक प्रमुख राजनेता थे और उन्हें व्यापक रूप से जनमत सर्वेक्षण का जनक माना जाता है, जिसके कारण 1987 में पूर्व केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा मिला। वहीं, बंदोडकर गोवा के पहले मुख्यमंत्री थे।

सत्येंद्र जैन ने गोवा के स्वास्थ्य मंत्री नीलेश कैब्राल के साथ सार्वजनिक बहस करते हुए कहा कि गोवा के नेता तीसरे दर्जे के हैं और जनता से अपील की थी कि उन्होंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले दर्जे के नेताओं को चुनें।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »