20 Apr 2024, 05:34:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

फिटनेस और वेलनेस लर्निंग पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स एक मार्च से

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 25 2021 5:29PM | Updated Date: Feb 25 2021 5:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के गुरु नानक देव खालसा कॉलेज (एसजीएनडीकेसी), करोल बाग और माता सुंदरी कॉलेज विद्यार्थियों को शारीरिक फिटनेस, व्यक्तित्व के विकास और आहार की आदतों के बारे में ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से संपूर्ण फिटनेस और वेलनेस लर्निंग पर शॉर्ट टर्म ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ करने जा रहा है। कोर्स का आधिकारिक रूप से शुभारंभ एक मार्च को किया जाएगा। 30 घंटे की अवधि वाले इस कोर्स में एक मार्च से 14 अप्रैल तक 20 लेक्चर होंगे, जिसकी फीस 300 रुपए होगी। हर लेक्चर डेढ़ घंटे का होगा। लेक्टर हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और गुरुवार को आयोजित होगा।
 
ये सभी लेक्चर डॉ. शीला केएस, डॉ. सीमा कौशिक, डॉ. मोनिका दीवान, डॉ. बीनू गुप्ता, डॉ. नवदीप जोशी, विपिन सरीन, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. सौम्या विज, मुदित कृष्णन, डॉ. अजय मलिक, डॉ. विनीत मेहता, डॉ. पूजा वाधवा और प्रो. अरविंद मलिक लेंगे। कोर्स आयोजक टीम में गुरु नानक देव खालसा कॉलेज (एसजीएनडीकेसी) के प्रिंसिपल डॉ. गुरमोहिंदर सिंह, खेल समिति के संयोजक डॉ. आईपी सिंह, फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स साइंस के टीचर इंचार्ज डॉ. राजवंत सिंह, इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) के संयोजक डॉ. नीटा ढींगरा, माता सुंदरी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. हरप्रीत कौर, फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स साइंस की टीचर इंचार्ज चरनजीत कौर और आईक्यूएसी के सह समन्वयक डॉ. लोकेश कुमार गुप्ता शामिल हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »