24 Apr 2024, 04:21:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

येचुरी ने कोरोनो से लड़ने के लिए कोविंद से की अपील

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 7 2020 1:35PM | Updated Date: Apr 7 2020 1:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से कोरोना वायरस से जमीनी हकीकत पर लड़ने के लिए सरकार को विशेष कदम उठाने का निर्देश देने की अपील की है। येचुरी ने मंगलवार को कोविंद को पत्र लिखकर कैरोना संकट के मामले में तत्काल हस्तकक्षेप करने की मांग की है और इस बात पर गहरी चिंता जाहिर की है कि मोदी सरकार ने कोरोनो से लड़ने के लिये दो प्रतीकात्मक आयोजन किये जबकि उसे जमीनी स्तर पर ठोस कदम उठाने चाहिए थे। 

उन्होंने पत्र में कोरोना से लड़ने के लिए कई सुझाव भी पेश किए है और कोविन्द से कहा है कि वे इन सुझाव को अमल में लाने के लिए देश के संविधान प्रमुख के रूप में सरकार को निर्देश दें। माकपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने लॉक डाउन का निर्णय अचानक लिया और राज्य सरकारों को विश्वास में नहीं लिया जिससे लोगों विशेषकर गरीब लोगों और प्रवासी मजदूरों को अपने घर लौटने में परेशनियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा है कि मोदी ने जनता कर्फ्यू के लिए तो दो दिन का समय दिया था जबकि लॉकडाउन के लिए केवल चार घन्टे का समय दिया जिससे अफरा-तफरी और अराजकता का माहौल फैल गया। 

इसलिए आपसे अनुरोध करता हूँ कि लाखो प्रवासी मजदूरों का विशेष ख्याल रखा जाए ज़िनकी नौकरी चली गयी और जिनके लिए गांव घर पहुंचना मुश्किल हो गया। जिस तरह विदेश में फंसे भारतीयों को देश विमान से लाया गया उसी तरह उन्हें उनके घर पहुंचाया जाए क्योंकि अब फसल कटाई का समय भी आ गया है। उनके लिए अस्थायी शिविर लगाए जाएं और सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए। येचुरी ने कहा कि एक तरफ मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले तैयारियों के लिए राज्यों को समय तक नही दिया और अब उन्हें वंचितों का ख्याल रखने की जिम्मेदारी भी सौंप रहे हैं। 

पत्र में खाद्य निगम के गोदाम में पड़े 7.5 करोड़ टन अनाज को जनता में वितरित करने की अपील की। उन्होंने मध्यवर्ग के लोगों के लिए बैंकों के कर्जे की ईएमआई तीन माह तक न लिए जाने और कम्पनियों द्वारा लोगों के वेतन में किसी तरह की कटौती नहीं किये जाने की भी अपील की है। येचुरी ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त जांच किट उपलब्ध कराने की मांग करते हुए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के होते हुए  प्रधनमंत्री केयर फंड बनाये जाने को गलत ठहराया। उन्होंने दक्षिण कोरिया की तरह भारत मे लोगों के लिए अधिक से अधिक जांच कराने की भी मांग की है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »