नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ही दिन बाद शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए BCCI ने शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में चोट से उबरकर वापसी करने और बेहतरीन शतक जड़ने वाले केएल राहुल इन दो मैचों में कप्तानी करेंगे, तो जडेजा उप-कप्तानी करेंगे। इन दो मैचों में नियमित कप्तान रोेहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोेहली और नियमित उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। इन दो मैचों के लिए सेलेक्टरों ने अनुभी आर। अश्विन को टीम में चुनकर यह संदेश भी दे दिया है कि यह ऑफ स्पिनर टीम इंडिया के World Cup 2023 प्लान में शामिल हैं। यानी विश्व कप टीम में बदलाव हो सकते हैं। तीसरे वनडे के लिए अलग से टीम चुनी है और तमाम सीनियर तीसरे वनडे से ब्रेक के बाद वापसी करेंगे। बहरहाल, आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे और आखिरी मैच के लिए घोषित दोनों टीमों पर बारी-बारी से नजर दौड़ा लीजिए: टीम इस प्रकार है:
शुरुआती 2 वनडे के लिए टीम:
केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शारदूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर। अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
तीसरे वनडे के लिए टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शारदूल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के ऊपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर। अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
सीरीज का कार्यक्रम
मैच तारीख स्थल
पहला वनडे 22 सितंबर मोहाली
दूसरा वनडे 24 सितंबर इंदौर
तीसरा वनडे 27 सितंबर राजकोट