24 Apr 2024, 01:40:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

'अगर टाइम से सर्जरी नहीं हुई तो...', Mohsin Khan ने अपने कमबैक को लेकर किया बड़ा खुलासा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 17 2023 2:05PM | Updated Date: May 17 2023 2:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को शानदार तरीके से जीत दिलाने के बाद अपने बीमारी का जिक्र करते हुए बताया कि अगर वह जॉक्टर्स के पास सही समय पर नहीं पहुंचते तो उनका हाथ भी काटना पड़ सकता था। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। उस समय क्रीज पर टिम डेविड और कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी कर लखनऊ को यादगार जीत दिलायी। इस जीत से लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंची।

तेज गेंदबाज मोहसिन खान को पिछले साल कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी। उनके बायें कंधे में खून के थक्के जम गये थे। इस सर्जरी के कारण वह पूरे घरेलू सत्र और आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे। मोहसिन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, 'एक समय था जब मैंने क्रिकेट खेलने का भरोसा छोड़ दिया था क्योंकि मेरा हाथ उठता भी नहीं था। बहुत कोशिश करके हाथ किसी तरह उठाता था तो यह सीधा नहीं होता था।'

उन्होंने कहा, 'यह चिकित्सा संबंधी बीमारी थी। मैं उस समय को याद करके डर जाता हूं, क्योंकि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर मैं सर्जरी में एक महीना और लेट करता, तो मेरा हाथ भी काटना पड़ सकता था।' इस 24 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मै चाहूंगा कि किसी भी क्रिकेटर को यह बीमारी ना हो। यह अजीब तरह की बीमारी थी। मेरी धमनियां पूरी तरह से बंद हो गयी थीं। इनमें खून के थक्के जम गये थे।  क्रिकेट संघ (उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ), राजीव शुक्ला सर, मेरी फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपरजायंट्स) , मेरे परिवार ने इस मुश्किल समय में काफी समर्थन किया, सहयोग दिया। सर्जरी से पहले और उसके बाद मैंने बहुत ही कठिन समय देखा है लेकिन सब ने मेरा साथ दिया।’’

आखिरी ओवर की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि इसका दबाव होता है। मैं मैदान में वही करने की कोशिश कर रहा था जो हम आमतौर पर अभ्यास के दौरान करते है। मैं 10 या 11 रन का बचाव करने के बारे में नहीं सोच रहा था। मै छह अच्छी गेंद डालने के बारे में सोच रहा था।’’ लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को हराया। इसी के साथ क्रुणाल पंड्या की अगुआई में लखनऊ ने प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा दिया है। अंतिम ओवर में मुंबई को जीत के लिए 11 रन बनाने थे और उसके 5 विकेट शेष थे। लगभग 10 महीने बाद चोट के बाद उतरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने टिम डेविड और कैमरन ग्रीन को एक भी बाउंड्री नहीं लगाने दी। आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन बने और इस तरह से लखनऊ सुपर जांयट्स को 5 रन से नजदीकी जीत मिली।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »