29 Mar 2024, 00:13:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

Jos Buttler को इस खिलाड़ी से लड़ना पड़ गया भारी, मैच रेफरी ने दोषी बताकर ठोका जुर्माना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 12 2023 2:04PM | Updated Date: May 12 2023 2:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स के ओपनर जोस बटलर पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। बटलर को आईपीएल की आचार संहिंता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया। इंग्लिश बल्‍लेबाज गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच आईपीएल 2023 के 56वें मैच के दौरान बिना खाता खोले आउट हो गए थे। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने यशस्‍वी जायसवाल (98*) और कप्‍तान संजू सैमसन (48*) की शानदार पारियों के दम पर 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर 151 रन का लक्ष्‍य हासिल करके जीत दर्ज की। बटलर और जायसवाल के बीच एक रन लेने के लिए तालमेल की कमी साफल नजर आई थी। हां और ना के बीच बटलर रन आउट हुए। बटलर जिस अंदाज में रन आउट हुए, उससे वो खासे गुस्‍से में नजर आए। बटलर ने युवा यशस्‍वी जायसवाल पर अपना गुस्‍सा दिखाया और चेंजिंग रूम पहुंच गए।

आईपीएल ने अपने बयान में कहा, ''राजस्‍थान रॉयल्‍स के जोस बटलर पर आईपीएल 2023 के 56वें मैच में आईपीएल आचार संहिंता के उल्‍लंघन के लिए 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। बटलर ने आर्टिकल 2.2 के अंतर्गत लेवल 1 अपराध को स्‍वीकार कर लिया है। आचार संहिंता के उल्‍लंघन के लेवल 1 के लिए मैच रेफरी का फैसला निर्णायक और बाध्‍य होता है।''

आईपीएल आचार संहिता के तहत स्तर 1 के अपराधों में आम तौर पर क्रिकेट उपकरण, कपड़े, या ग्राउंड फिक्स्चर और फिटिंग का दुरुपयोग शामिल होता है; कार्रवाई या मौखिक दुर्व्यवहार के माध्यम से अंपायर के फैसले पर असंतोष व्यक्त करना; अश्लील, अपमानजनक, या अपमानजनक भाषा का उपयोग करना और/या अश्लील इशारा करना और पवेलियन/ड्रेसिंग रूम शेड की ओर अत्यधिक अपील करना या इशारा करना या आक्रामक रूप से इशारा करना, या किसी के प्रति आक्रामक या उपहासपूर्ण अभिनय करना आता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »