26 Apr 2024, 05:05:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

चेन्नई के खिलाफ बेहद खराब रहा है हैदराबाद का रिकॉर्ड, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 21 2023 12:37PM | Updated Date: Apr 21 2023 12:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

IPL में आज (21 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से है। पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम तीसरे पायदान पर है और हैदराबाद नौवें क्रम पर मौजूद है। प्लेऑफ की रेस में पिछड़ने से बचने के लिए हैदराबाद की टीम हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड से लेकर हालिया मोमेंटम और कुछ दिलचस्प आंकड़े तक, सभी हैदराबाद के खिलाफ जाते नजर आ रहे हैं। 

CSK और SRH के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें SRH को महज 5 मैचों में जीत मिली है। 14 मैचों के नतीजे CSK के पक्ष में गए हैं। पिछले 5 मैचों की बात करें तो इनमें भी चार मैच CSK के ही हिस्से आए हैं। यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई की टीम एकतरफा हावी रही है। CSK और SRH का मुकाबला चेपॉक में खेला जाएगा। CSK का यह होम ग्राउंड है। यहां पिछले 10 सालों में केवल दो ही टीमें चेन्नई को मात दे सकी हैं। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स को यहां पर CSK के खिलाफ जीत नसीब हुई है। ऐसे में SRH के लिए CSK को उनके किले में हराना आसान नहीं होगा।

ऊपर दिए गए आंकड़ो में तो CSK हावी नजर आ ही रही है। इसके साथ ही वर्तमान मोमेंटम भी CSK के पास ही है। CSK ने अपने इस सीजन के अपने पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं, वहीं SRH ने अपने पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं। हालांकि दोनों टीमों की लाइन-अप देखी जाए तो बराबर की टक्कर नजर आती है। दोनों टीमों के पास धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है। गेंदबाजी में सनराइजर्स की टीम फास्ट बॉलिंग में आगे है तो चेन्नई के पास स्पिनर्स की अच्छी फौज है। चेपॉक में स्पिनर्स प्रभावी रहते हैं, ऐसे में CSK का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »