20 Apr 2024, 17:00:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

TATA IPL 2023: उमेश यादव के सिर्फ 4 शब्द और रिंकू सिंह ने उड़ा दिए 5 छक्के

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 10 2023 8:51PM | Updated Date: Apr 10 2023 8:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अच्छी तकनीक, जुझारूपन, हिम्मत, क़ाबिलियत और जुनून। क्रिकेट में सफल होने के लिए इन सब खूबियों का होना ज़रूरी है। अगर किसी खिलाड़ी में ये गुण हैं तो उसका अच्छा प्रदर्शन करना स्वाभाविक है। इसके बावजूद कभी कभी ऐसी परिस्थितियां भी सामने आती हैं, जब तकनीक और क़ाबिलियत ही काफ़ी नहीं होती, बल्कि आत्मविश्वास की भी जरूरत होती है और कुछ शब्दों की भी। आईपीएल 2023 के फ़िलहाल सबसे बड़े स्टार रिंकू सिंह के मामले में सिर्फ़ चार शब्द काफ़ी हैं। रविवार 9 अप्रैल की शाम जो कोई भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद था, वो गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुक़ाबले को कभी नहीं भूल पाएगा। जिसने टीवी, मोबाइल या कंप्यूटर में भी मैच देखा, वो भी हमेशा इसे याद रखेगा।
 
साथ ही याद रहेगा रिंकू सिंह का नाम, जिन्होंने इस मैच को इस लायक बनाया। Rinku Singh 5 Sixes: अहमदाबाद में रिंकू सिंह ने ठोके 5 छक्के, इतिहास में दर्ज हुए पांच रिकॉर्ड उमेश के शब्द, रिंकू के छक्के गुजरात से मिले 205 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी। उमेश यादव ने पहली गेंद पर एक रन लेकर रिंकू को स्ट्राइक दी। यूपी के 25 साल के इस बल्लेबाज ने अगली 5 गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजकर केकेआर को अप्रत्याशित जीत दिलाई। अपने इस ऐतिहासिक कमाल के बाद रिंकू ने बताया कि उन्हें खुद पर तो यकीन था ही लेकिन उमेश यादव के शब्दों ने भी उनमें हौसला भरा। रिंकू सिंह ने 5 गेंदों में दिखाया जादू उमेश का छोटा लेकिन अहम योगदान उमेश की बात करें तो निजी तौर पर उनके लिए ये मैच खास नहीं रहा लेकिन उनका योगदान फिर भी बेहद खास रहा। पहले तो उमेश ने शुभमन गिल का कैच लपका जो रनों की रफ्तार बढ़ा रहे थे।
 
फिर 6 गेंदों में 5 रन की ऐसी पारी खेली, जिसने आखिरी केकेआर को बचाए रखा। उमेश ने रिंकू के साथ 21 गेंदों में 52 रनों की नाबाद साझेदारी की। इसमें उमेश ने एक छोर तो संभाले ही रखा, साथ ही 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर रिंकू को स्ट्राइक देकर अपना काम पूरा किया। कप्तान ने भी जताया भरोसा कोलकाता नाइट राइडर्स में एक खास जगह रखने वाले रिंकू पर पिछले कुछ सीजनों से केकेआर ने खूब भरोसा जताया है और इस वक्त तो कप्तान भी नीतीश राणा हैं, जो शुरू से ही रिंकू का खूब सपोर्ट करते रहे हैं। उन्हें भी रिंकू पर भरोसा था और इसलिए उन्होंने अपने युवा बल्लेबाज को कहा कि वह आखिर तक खेले और खुद पर भरोसा रखे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »