25 Apr 2024, 12:24:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मुंबई को धूल चटाने के बाद धोनी का बड़ा बयान, टीम के इन खिलाड़ियों को माना जीत का असली हीरो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 9 2023 11:46AM | Updated Date: Apr 9 2023 11:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आईपीएल का 16वां सीजन इस वक्त खेला जा रहा है। इस सीजन के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन बना पाई। जवाब में सीएसके ने आसानी से 18.1 ओवरों में टारगेट हासिल कर लिया। अपने पहले ही मुकाबले में गुजरात के खिलाफ हार झेलने के बाद सीएसके की टीम ने लगातार दो मैच जीतकर शानदार वापसी की। इस मैच में जीत के साथ ही सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा बयान दिया है। 

धोनी ने आईपीएल टी20 मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस पर जीत दर्ज करने के बाद कहा कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। धोनी ने मैच के बाद कहा कि अच्छा लग रहा है। यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने पहले ही ओवर में दीपक (चाहर) को गंवा (चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए थे) दिया था। मगाला अपना पहला मैच खेल रहा था। अच्छी बात यह है कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। 7वें ओवर के बाद गेंद थोड़ी रुक कर आने के साथ टर्न हो रही थी। स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। मगाला और (ड्वेन) प्रिटोरियस भी शानदार रहे।

चेन्नई के लिए मैन ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन और मिचेल सेंटनर ने 28 रन देकर दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज तुषार पांडे ने भी दो विकेट चटकाए। धोनी ने रोहित शर्मा को बोल्ड करने वाले देशपांडे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हम उस पर विश्वास करते हैं, और जब आप नए होते हैं तो आप दबाव में होते हैं लेकिन आईपीएल में अलग तरह का दबाव होता है। उसका घरेलू सत्र शानदार रहा, वह सुधार कर रहा है। 

धोनी ने इस मौके पर 27 गेंद में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अनुभवी रहाणे की तारीफ की। धोनी ने कहा कि सीजन की शुरुआत में मैंने और जिंक्स (रहाणे) ने बात की थी और मैंने उससे कहा था कि वह अपनी ताकत से खेले, अपनी क्षमता का इस्तेमाल कर फीलडर्स के बीच से रन निकाले पर ध्यान दे। धोनी ने कहा कि मैंने रहाणे से कहा अपने खेल का लुत्फ उठाओ, तनाव मत लो।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »