20 Apr 2024, 07:00:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

इंडिया की हार के बाद बदल गया ICC WTC प्वाइंट्स टेबल,बदल चुका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 7 2022 2:12PM | Updated Date: Jan 7 2022 2:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टीम इंडियाको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त मिली है जिसके बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 (ICC World Test Championship 2021-2023) का प्वाइंट्स टेबल बदल चुका है। डीन एल्गरकी नाबाद 96 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग के वांडरर्समैदान में टीम इंडिया को 7 रन से हराया और टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली भारत के खिलाफ इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के 50 परसेंटेज प्वाइंट्स हो गए हैं जिसकी वजह से वो टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. पहले इस पोजीशन पर बांग्लादेश की टीम थी जिसने हाल ही में न्यूजीलैंड को उनकी ही सरजमीं पर करारी शिकस्त दी थी. बांग्ला टाइगर्स अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के परसेंटेज प्वाइंट्स 55.21 है क्योंकि इसने 8 में से 4 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे. इस हिसाब से भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है ।एशेज सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने की वजह से ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बरकरार है. श्रीलंका दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है ।आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में किसी भी टीम की रैंकिंग परसेंटेज पॉइंट्स के हिसाब से तय की जाती है. प्वाइंट्स की बात करें तो जीत के लिए 12 पॉइंट्स, टाई के लिए 6 पॉइंट्स, ड्रॉ के लिए 4 पॉइंट्स और हार के लिए जीरो पॉइंट्स मिलते हैं.

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »