29 Mar 2024, 12:15:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कोहली का बेस्ट फ्रेंड Corona Positive अब पूरी टीम की होगी कोरोना जांच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 5 2022 1:06PM | Updated Date: Jan 5 2022 1:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विराट कोहली  के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए साथ  खेलने वाले उनके बेस्ट फ्रेंड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल  को कोरोना संक्रमण हो गया है. ऑस्ट्रेलिया  के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं! और बिग बैश लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में संक्रमण के शिकार वह 13वें खिलाड़ी हैं. बता दें कि विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के बीच कढछ के दौरान से ही बहुत गहरी दोस्ती है। ग्लेन मैक्सवेल के आने से फउइ की टीम अब बदली हुई नजर आती है और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा में ग्लेन मैक्सवेल को शामिल करने का श्रेय टीम के कप्तान विराट कोहलीको दिया है. ब्रायन लारा  ने स्टार स्पोर्ट्स से एक खास बातचीत में कहा था, 'ग्लेन मैक्सवेल साल 2019 और 2020 में वो बेहद ही खराब फॉर्म में थे! ऐसा लग रहा था कि उनका कढछ करियर खत्म हो जाएगा. मैं एक आदमी का नाम लेना चाहता हूं और वो विराट कोहली हैं. क्या आप सोच सकते हैं!

कि ग्लेन मैक्सवेल के लिए विराट कोहली का कॉल गया कि आओ और फउइ की टीम के साथ जुड़ जाओ और मुझे विश्वास है कि सिर्फ उसी से उनका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ गया।  ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल  के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि बुधवार को सुबह रैपिड एंटीजेन टेस्ट में हुई. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल  को साल 2021 में फउइ टीम में शामिल किया गया था, ताकि उनके जैसे विस्फोटक बल्लेबाज होने से टीम को मजबूती मिले. ग्लेन मैक्सवेल इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं. ग्लेन मैक्सवेलबिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान हैं. मैक्सवेल ने इस कढछ सीजन में फउइ के लिए 15 मैचों में 144.10 के शानदार स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल ने सोमवार को रेनेगाडेस के खिलाफ अपनी टीम के मैच के बाद जांच कराई थी. ग्लेन मैक्सवेल  ने पीसीआर टेस्ट कराया है, जिसके नतीजे का इंतजार है. इस बीच बीबीएल में कोरोना मामलों का आना लगातार जारी है. रेनेगाडेस टीम में भी एक मामला सामने आया है और वह पांचवां क्लब है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. इससे पहले कोरोना मामलों के कारण ब्रिसबेन हीट्स ने मंगलवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच नहीं खेला था।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »