25 Apr 2024, 01:36:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

Corona: BCCI ने Postpon किया ये बड़ा टूर्नामेंट, IPL पर भी खतरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 5 2022 12:09PM | Updated Date: Jan 5 2022 12:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत का घरेलू क्रिकेट कैलेंडर एक बार फिर कोरोना महामारी के कारण अस्त व्यस्त हो गया जब इउउक ने देश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण रणजी ट्रॉफी और कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी समेत कई बड़े टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया। इन बड़े टूर्नामेंट के बाद अब दुनिया की सबसे अमीर टी20 क्रिकेट लीग कढछ के लिए भी खतरा पैदा हो गया है. अगर कोरोना के मामले इसी तरह लगातार बढ़ते रहे तो इस साल भी कढछ भारत के बाहर ही करवाना पड़ेगा. कढछ 2020 सीजन कोरोना के कारण वअए में आयोजित करवाया गया. इसके बाद कढछ 2021 सीजन का पहला हाफ भारत में और दूसरा हाफ वअए में खेला गया। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला दौर 13 जनवरी से शुरू होना था, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है।

हाल ही में बंगाल टीम में कोरोना संक्रमण के छह मामले आए थे, जिनमें पांच खिलाड़ी थे. मुंबई के शिवम दुबे भी पॉजिटिव पाए गए जो क्वारंटीन में हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा ,ह्यरणजी ट्रॉफी और कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी इसी महीने शुरू होनी थी जबकि सीनियर महिला टी20 लीग फरवरी में खेली जानी थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा ,ह्यबीसीसीआई अपने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. यही वजह है कि लगातार दूसरे साल यह टूर्नामेंट टलने की संभावना लग रही है. बीसीसीआई हालात पर नजर रखे हुए है और उसके अनुसार ही फैसला लिया जाएगा।

रणजी ट्रॉफी का आयोजन छह शहरों में होना था, जिसमें बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, तिरूवनंतपुरम, मुंबई और कोलकाता शामिल है। बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अविषेक डालमिया को भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देश के तमाम बड़े शहरों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. दिल्ली में मंगलवार को 5481 नये मामले आए जबकि मुंबई में 10860 नये मामले आए हैं और अधिकांश ओमीक्रोन वैरिएंट के हैं. बंगाल में एक दिन में 9073 मामले आए हैं. शाह ने कहा, ह्यबीसीसीआई स्वास्थयकर्मियों, राज्य संघों, खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों और सभी सेवा प्रदाताओं को धन्यवाद देना चाहता है, जिन्होंने 2021 . 22 घरेलू सत्र में 11 टूर्नामेंटों में 700 से ज्यादा मैच कराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »