23 Apr 2024, 18:34:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ODI कप्तानी छिनने से नाराज हैं विराट, नहीं माना BCCI का ये आदेश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 13 2021 11:59AM | Updated Date: Dec 13 2021 11:59AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। BCCI ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को T-20 के बाद ODI फॉर्मेट का नया कप्तान नियुक्त किया है। बोर्ड का यह फैसला इसलिए मायने रखता है, क्योंकि विराट ने 3 महीने पहले T-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद वनडे और टेस्ट में कप्तानी जारी रखने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन BCCI ने उनकी नहीं मानी। बोर्ड के इस फैसले के बाद लगता है कि विराट अभी भी इस फैसले से दुखी हैं, क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम के साथ रविवार को ट्रेनिंग कैम्प के लिए मुंबई में नहीं जुड़े। पूरी टीम मुंबई में एकजुट होने के बाद अगले तीन दिन तक होटल में ही क्वारंटाइन पर रहेगी। टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होने के बाद फिर से क्वारंटाइन में रहेगी और बायो-बबल में ही प्रैक्टिस करेगी। 'इनसाइटस्पोर्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि विराट को स्पष्ट रूप से ट्रेनिंग कैम्प के लिए बताया गया था, लेकिन वह कैम्प में शामिल नहीं हुए हैं। हमें उम्मीद है कि वह सोमवार को इसमें शामिल होंगे।'' विराट के अलावा इस कैम्प में रोहित, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर समेत कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान।

 
भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है और ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी यह दौरा काफी अहम रहने वाला है। भारतीय टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी जबकि दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से और तीसरा तथा आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी आयोजन किया जाएगा। विराट की कप्तानी में भारत ने हाल में न्यूजीलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी है, साथ ही एक बार फिर से टेस्ट में नंबर वन की कुर्सी हथियाई है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »