28 Mar 2024, 21:38:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

T20 World Cup: आज भारत और पाकिस्तान का सबसे बड़ा मुकाबला इस पिच में होगा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 24 2021 3:58PM | Updated Date: Oct 24 2021 3:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का सबसे बड़ा मुकाबला आज रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pak) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें 2 साल बाद क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था, तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी।
 
इस बीच, आज होने वाले मुकाबले के लिए जिस पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, उसकी तस्वीर सामने आ गई है। पिच पर घास कम छोड़ी गई है। इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में अगर रनों की बरसात देखने को मिले तो हैरान नहीं होगी। ये मुकाबला भारत के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच होगा। एक ओर जहां टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर बल्लेबाज हैं तो पाकिस्तान के पास शाहीन शाह आफरीदी और हसन अली जैसे तेज गेंदबाज हैं।
 
हालांकि पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला बेहद कठिन रहने वाला है। वर्ल्ड कप में उसे भारत के लिए खिलाफ एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है। 50 ओवर वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सात बार सामना हुआ है और सातों बार टीम इंडिया विजयी रही है तो टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार दोनों टीमें भिड़ी हैं। इन सभी पांच मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है। यानी टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड 12-0 का है। और आज उसकी कोशिश इसे 13-0 करने की होगी।
 
रोहित और राहुल करेंगे ओपनिंग
वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पष्ट कहा है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि टीम के पास ईशान किशन के रूप में विकल्प मौजूद होगा। ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में मौका भी मिला था।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली को टी-20 क्रिकेट का रन मशीन माना जाता है। 2014 और 2016 के वर्ल्ड टी-20 में मैन ऑफ द सिरीज का खिताब विराट कोहली को ही मिला था। टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली लंबे समय तक दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज रहे हैं, हालांकि इन दिनों विश्व रैंकिंग में वे चौथे पायदान पर हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »