17 Apr 2024, 02:49:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

Wicket चटकाने के बाद जश्न में डूबे गेंदबाज ने की बदतमीजी, ICC ने लगा दी...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 8 2021 3:11PM | Updated Date: Aug 8 2021 3:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। क्रिकेट जेंटलमैन गेम है, लेकिन कई बार खिलाड़ी इस खेल की मर्यादा को तार-तार कर देते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी 20 मैच के दौरान सामने आया। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम को ढाका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है, जिसे मेजबान टीम ने शुक्रवार को 10 रन से जीत लिया।
 
शोरिफुल को खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया था, जो भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है। इसके अलावा, शोरीफुल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था। ICC ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18वें ओवर में हुई। शोरीफुल ने मिशेल मार्श को आउट करने के बाद बल्लेबाज के काफी नजदीक जाकर जश्न मनाया, जिससे मार्श की आक्रामक प्रतिक्रिया हो सकती थी। ICC ने कहा, शोरफुल ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। मैदानी अंपायर शरफुद्दौला सैकत और गाजी सोहेल, तीसरे अंपायर मसूदुर रहमान और चौथे अधिकारी तनवीर अहमद ने शोरीफुल पर ये आरोप लगाए। स्तर 1 के उल्लंघनों में एक आधिकारिक फटकार का न्यूनतम दंड, एक खिलाड़ी की मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक होते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »