29 Mar 2024, 10:10:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भारत व श्रीलंका सीरीज से 7 खिलाड़ी बाहर, सूर्य कुमार यादव का नाम....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 28 2021 6:39PM | Updated Date: Jul 28 2021 6:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाना है। अभी तक इस मैच पर सस्पेंस बना हुआ था कि पता नहीं ये मैच हो पाएगा कि नहीं, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि बचे हुए सीरीज के 2 मैच खेले जाएंगे, जिसमें आज का मैच भी शामिल है। लेकिन टीम इंडिया के लिए बुरी खबर ये सामने आ रही है कि आज के मैच में और तीसरे मैच में वे सभी खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, जो कोरोना पॉजिटिव हुए क्रूणाल पांड्य के सम्पर्क में आए थे। हालांकि पता चला है कि शिखर धवन इस मैच में कप्तानी करेंगे और खेलते हुए भी नजर आएंगे। कोरोना वायरस के बीच BCCI और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तय किया है कि सीरीज के बचे हुए मैच खेले जाएंगे। इस बीच इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार क्रूणाल पांड्या के सम्पर्क में आने वाल पृथ्वी शॉ, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, देवदत्त पडिक्कल और कृष्णप्पा गौतम आज के मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इससे पहले क्रूणाल पांड्या तो सीरीज से बाहर हो ही गए हैं।
इस तरह सात खिलाड़ी अब सीरीज के बाकी दो मैचों से बाहर हो गए हैं।क्रूणाल पांड्या के अलावा बाकी खिलाड़ी कोरोना निगेटिव हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। टीम इंडिया के पास अब 13 खिलाड़ी उपलब्ध हैं, जिनसे पूरी प्लेइंग इलेवन बनेगी। इसमें से 6 खिलाड़ी तो बिल्कुल नए हैं, जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है।
 
3 मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीत लिया था।इसके बाद दूसरा मैच 27 July को होना था, लेकिन मैच शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले पता चला कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रूणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसी के बाद आनन फानन में दूसरा मैच टाल दिया गया।इसके बाद तय किया गया कि दूसरा मैच 28 जुलाई और तीसरा व आखिरी मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। इस बीच कुल आठ खिलाड़ी कू्रणल पांड्या के सम्पर्क में आए थे, उन्हें भी क्वारंटीन में भेज दिया गया।
 
इसमें से चुनी जाएगी प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार ( उप कप्तान), रितुराज गायकवाड़, मनीष पांडे, नितीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »