19 Apr 2024, 02:55:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

लड़खड़ाते-लड़खड़ाते भारत ने श्रीलंका को दिया 226 का लक्ष्य

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 23 2021 9:47PM | Updated Date: Jul 23 2021 9:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलंबो। सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन और मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की क्रमश: 49, 46 और 40 रन की पारियों की बदौलत भारत ने यहां शुक्रवार को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 226 रन का लक्ष्य दिया। 195 रन पर आठ विकेट की लड़खड़ाती हुई स्थिति के बावजूद भारत के टेल एंडर (निचले क्रम के बल्लेबाज) 225 के स्कोर तक ले जाने में सफल रहे। बारिश के कारण मैच को 47 ओवर तक किया गया।
 
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 43.1 ओवर में 225 रन पर आॅलआउट हो गई। सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान शिखर धवन के 13 रन पर आउट होने के बाद दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। पृथ्वी ने जहां आठ चौकों की मदद से 49 गेंदों पर 49, वहीं सैमसन ने पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 46 गेंदों पर 46 रन बनाए, हालांकि इसके बाद कोई लंबी साझेदारी नहीं हो पाई। सूर्यकुमार ने बीच में आकर पारी को संभाला, लेकिन वो भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने सात चौकों के सहारे 37 गेंदों पर 40 रन बनाए। इसके बाद भारत की स्थिति लड़खड़ा गई। स्थिति यह हो गई कि बारिश के बाद खेल शुरू होने के बाद टीम ने 36 रन के अंदर पांच विकेट खो दिए।
 
157 रन पर मनीष पांडे के रूप में चौथा विकेट गिरा। देखते ही देखते 195 रन पर आठ विकेट गिर गए, हालांकि अंत में राहुल चाहर  और नवदीप सैनी ने मुश्किल समय में 29 रनों की छोटी महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को 220 के स्कोर के पार पहुंचाया, लेकिन दोनों और रन नहीं जोड़ पाए। 224 के स्कोर पर राहुल के आउट होने के बाद नवदीप भी उनके पीछे पवेलियन लौट गए और टीम 225 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय और प्रवीण जयविक्रमा ने शानदार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। धनंजय ने 10 ओवर में 44 रन देकर तीन, जबकि जयविक्रमा ने 59 रन पर तीन विकेट लिए। दुष्मंथा चमीरा ने भी 8.1 ओवर में 55 रन देकर दो विकेट लिए। चमीका करुणात्ने और कप्तान दासुन शनाका को भी एक-एक विकेट मिला।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »