25 Apr 2024, 02:15:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

Aaron Finch ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड, T20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2021 2:42PM | Updated Date: Jul 15 2021 2:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन मैच हारने के बाद चौथे टी20 मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और 4 रन से करीबी जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने कप्तान आरोन फिंच और मिचेल मार्श की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाए थे। कैरेबियाई टीम को जीत के लिए 190 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन लेंडल सिमंस की 72 रन की शानदार पारी के बावजूद ये टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन की बना पाई और मैच गंवा दिया। कंगारू कप्तान फिंच ने इस मैच में खेली गई अपनी 53 रन की पारी के दम पर कुछ शानदार रिकॉर्ड्स बना डाले। आरोन फिंच ने इस मैच में 37 गेंदों पर 3 चौके व 5 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। बतौर T20 कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अब उनके 1555 रन हो गए हैं। 
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी इस पारी के बाद वो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बतौर कप्तान 1502 रन बनाए हैं और अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 
 
T20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज-
 
1555 रन- आरोन फिंच
 
1502 रन- विराट कोहली
 
1383- केन विलियमसन
 
1334- इयोन मोर्गन
 
1273- फॉफ डुप्लेसिस
 
आरोन फिंच ने कप्तान के तौर पर T20 इंटरनेशन क्रिकेट में 11वीं बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली। अब वो इस मामले में केन विलियमसन की बराबरी पर आ गए हैं क्योंकि केन भी 11 बार ये कमाल कर चुके हैं। वहीं इस मामले में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं और 12 बार ऐसा कमाल कर चुके हैं। 
 
12- विराट कोहली 
 
11- आरोन फिंच
 
11- केन विलियमसन
 
09- बाबर आजम
 
09- इयोन मोर्गन
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »